ऑनलाइन वीडियो गेमिंग: गेम डिज़ाइनर्स के लिए भारत में करियर ग्रोथ के अवसर

Jan 24, 2020, 18:07 IST

आजकल देश-दुनिया में बच्चे और बड़े लोग ऑनलाइन वीडियो गेम्स को बेहद पसंद कर रहे हैं और इस समय भारत सहित दुनियाभर में अनेक ऑनलाइन वीडियो गेम्स खेली जा रही हैं और कई नई-नई ऑनलाइन वीडियो गेम्स लॉन्च की जा रही है. आग अगर ऑनलाइन वीडियो गेम्स के जबरदस्त फैन हैं तो फिर कुछ जरुरी क्वालिफिकेशन हासिल करके आप इस फील्ड में अपना सफल करियर बना सकते हैं.

Online Video Gaming: Career Growth for Game Designers in India
Online Video Gaming: Career Growth for Game Designers in India

पूरी दुनिया में आजकल एंटरटेनमेंट का एक सुलभ और बेहतरीन साधन ऑनलाइन वीडियो गेम्स बन चुकी हैं. सभी आयु वर्गों के लोग आजकल देश-दुनिया में अपने खाली समय में मनचाही वीडियो गेम्स खेलते हैं. यहां तक कि अब भरपूर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए स्पेशल गेमिंग लैपटॉप्स और स्मार्टफ़ोन्स या अन्य गैजेट्स उपलब्ध हैं. भारत में वर्ष 2019 में गेमिंग इंडस्ट्री का कुल कारोबार 60 बिलियन भारतीय रुपये से कुछ अधिक रहा और ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 4-5 वर्षों में यह कारोबार 250 बिलियन रुपये से अधिक हो जायेगा. इसी तरह, वर्ष 2022 तक तकरीबन 50 हजार लोग गेमिंग इंडस्ट्री से अपनी आजीविका कमाएंगे. इसी तरह, एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2023 तक भारत की ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री देश को लगभग 12 हजार करोड़ का रिवेन्यु देगी जो तकरीबन 22 फीसदी की ग्रोथ रेट दर्शाती है. ऑनलाइन और डिजिटल गेम्स की इतनी अधिक लोकप्रियता देखकर आजकल गेम डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट की फील्ड में करियर बनाना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. हमारे देश में भी अब गेम डिजाइनिंग और गेम डेवलपमेंट बेहतरीन करियर ऑप्शन्स के तौर पर उभरे रहे हैं जो सुनहरा भविष्य बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

ऑनलाइन वीडियो गेमिंग: भारत में उपलब्ध हैं ये प्रमुख करियर ऑप्शन्स/ जॉब प्रोफाइल्स  

देश-दुनिया में गेम डिजाइनिंग की फील्ड से जुड़े विभिन्न करियर ऑप्शन्स या जॉब प्रोफाइल्स निम्नलिखित हैं:

  • गेम आर्टिस्ट

ये पेशेवर किसी भी गेम के विजूअल इफेक्ट्स जैसेकि बिल्डिंग्स, रोड्स, फॉरेस्ट्स, हाउसेस या वेपन्स को तैयार करते हैं.

  • गेम डिज़ाइनर

ये पेशेवर वास्तव में गेम्स को तैयार करते हैं. ये पेशेवर ऑनलाइन वीडियो गेम्स के कॉन्सेप्ट तैयार करने के बाद गेम डिजाइनिंग से जुड़े अन्य पेशेवरों – प्रोग्रामर्स, एनिमेटर्स, प्रोड्यूसर्स और ऑडियो इंजीनियर्स की मदद करते हैं ताकि उनके गेम कॉन्सेप्ट के मुताबिक ही ऑनलाइन वीडियो गेम तैयार हो.  

ये हैं साल 2020 में भारत की हाईएस्ट पेइंग टॉप जॉब्स

  • नैरेटिव डिज़ाइनर

ये पेशेवर गेम डिज़ाइनर्स के साथ मिलकर इम्प्रेसिव स्टोरी तैयार करते हैं. ये पेशेवर गेम के विभिन्न करैक्टर्स के लिए  टेक्स्ट और डायलॉग लिखते हैं. इन लोगों के इशारे पर ही गेम के करैक्टर्स एक्शन्स करते हैं और अपने फेशल एक्सप्रेशन्स देते हैं.

  • गेम क्रिएटिव डायरेक्टर

ये पेशेवर किसी भी गेम में गेम की फीलिंग और गेम प्लेयर के लिए मजेदार गेमिंग एक्सपीरियंस तैयार करने के लिए अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके सभी जरुरी डायरेक्शन्स देकर गेम डिज़ाइन्स तैयार करवाते हैं.

  • गेम एनिमेटर/ विजूअल आर्टिस्ट

ये पेशेवर ऑनलाइन वीडियो गेम्स में विभिन्न करैक्टर्स, ऑब्जेक्ट्स और गेमिंग एनवायरनमेंट की रूप-रेखा तैयार करते हैं.

  • साउंड डिज़ाइनर/ ऑडियो इंजीनियर

ये पेशेवर ऑनलाइन वीडियो गेम के साउंड इफेक्ट्स और साउंड ट्रैक्स तैयार करते हैं जैसेकि, तेज़ गति से कार या बाइक चलने की आवाज़, गोली चलने की आवाज, लोगों और पक्षियों की आवाज़ या बैकग्राउंड म्यूजिक.

गेम डिजाइनिंग खेल खेल में काम

  • गेम प्रोग्रामर/ डेवलपर

ये पेशेवर ऑनलाइन वीडियो गेम की टेक्निकल कोडिंग तैयार करते हैं ताकि विभिन्न डिवाइसेस पर गेम खेली जा सके. अगर इन पेशेवरों की कोडिंग में कुछ गलती रह जाए तो संबद्ध ऑनलाइन वीडियो गेम असफल हो जायेगी.

  • गेम टेस्टर

ये पेशेवर किसी भी ऑनलाइन वीडियो गेम को तब तक बार-बार खेलते रहते हैं जब तक वह गेम बिना किसी रुकावट के विभिन्न डिवाइसेस पर खेली न जा सके. वे कई घंटों तक किसी भी वीडियो गेम को लगातार खेल कर चेक करते हैं ताकि बाद में प्लेयर्स को उनकी ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते वक्त कोई परेशानी न हो.

  • डेवऑप्स इंजीनियर

ये पेशेवर ऑनलाइन वीडियो गेम से संबद्ध नेटवर्क और सर्वर को तैयार करते हैं और फिर मेंटेन रखते हैं. आसान शब्दों में, ये पेशेवर उस सर्वर के संचालन और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं जिससे ऑनलाइन वीडियो गेम प्लेयर्स कनेक्टेड होते हैं. एक डेवऑप्स इंजीनियर को संबद्ध गेम के कोड्स की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अच्छी तरह नेटवर्क संरचना की देखभाल कर सके.

  • गेम क्रिटिक

ये पेशेवर विभिन्न ऑनलाइन वीडियो गेम्स के महत्वपूर्ण रिव्युज़ और विश्लेषण पेश करते हैं जिनके आधार पर ही ग्राहक किसी नई गेम को खरीदते हैं. ये पेशेवर एक अच्छे गेमर होने के साथ-साथ एक अच्छे राइटर भी होते हैं जो आसान शब्दों में किसी भी ऑनलाइन वीडियो गेम के बारे में सारी जरुरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं.

  • गेम प्रोड्यूसर

ये पेशेवर गेम डिजाइनिंग की अच्छी जानकारी रखने के साथ-साथ 2डी/ 3डी सॉफ्टवेयर की भी जानकारी रखते हैं और अपनी ऑनलाइन वीडियो गेम के ओनर के तौर पर पूरी तरह जिम्मेदार होते हैं.

ऑनलाइन वीडियो गेमिंग: भारत में गेम डिज़ाइनर्स के लिए करियर प्रोस्पेक्टस

किसी गेम डिज़ाइनर और डेवलपर के तौर पर करियर काफी आकर्षक करियर ऑप्शन है. आप एक्शन, स्पोर्ट्स, फेंटेसी आदि कई किस्म की गेम्स तैयार कर सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत की जॉब मार्केट्स में गेमिंग इंडस्ट्री में भी काफी ग्रोथ देखी गई है और गेमिंग फेंस या प्रशंसकों को जॉब के विभिन्न अवसर मिले हैं. बढ़िया टैलेंट और अनुभव रखने वाले लोगों को यह फील्ड आकर्षक सैलरी प्रोस्पेक्टस ऑफर करती है. अब, यह कहने की तो जरूरत ही नहीं है कि इस फील्ड में करियर शुरू करने पर आप अपने शौक को अपने पसंदीदा करियर में बदल सकते हैं.

एनीमेशन में करियर: कैसे बनें एक कुशल एनिमेटर?

भारत में विभिन्न गेम डिज़ाइनिंग कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन्स

गेम डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट लेवल कोर्स करने के लिए किसी भी विषय में 10 वीं क्लास पास करना जरुरी है. लेकिन डिप्लोमा या ग्रेजुएट लेवल कोर्सेज करने के लिए आपको किसी भी विषय में अपनी 12 वीं क्लास का बोर्ड एग्जाम जरुर पास करना होगा. मास्टर डिग्री कोर्स के लिए, किसी टेक्निकल फील्ड में या किसी अन्य संबद्ध विषय में आपके पास ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

कुछ लोकप्रिय कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

सर्टिफिकेट कोर्सेज
•    गेमिंग में सर्टिफिकेट कोर्सेज
•    गेम आर्ट एंड डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स.

डिप्लोमा कोर्सेज
•    गेम डिजाइन और इंटीग्रेशन में डिप्लोमा
•    गेम आर्ट में प्रोफेशनल डिप्लोमा
•    एनीमेशन, गेमिंग एंड स्पेशल इफ़ेक्ट में डिप्लोमा
•    गेम आर्ट एंड 3डी गेम कंटेंट क्रिएशन में एडवांस्ड डिप्लोमा
•    गेम प्रोग्रामिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा
•    गेम डिजाइन और डेवलपमेंट एप्लीकेशन में एडवांस्ड डिप्लोमा.

ग्रेजुएशन
•    ग्राफ़िक्स, एनीमेशन और गेमिंग में बैचलर ऑफ़ साइंस (बीएससी)
•    डिजिटल फिल्ममेकिंग और एनीमेशन में बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बीए)
•    कंप्यूटर साइंस और गेम डेवलपमेंट में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बीटेक)
•    एनीमेशन गेम डिजाइन और डेवलपमेंट में बैचलर ऑफ़ साइंस

पोस्टग्रेजुएशन
•    गेम आर्ट एंड डेवलपमेंट के साथ मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन में इंटीग्रेटेड एमएससी
•    एमएससी – गेमिंग
•    गेम डिज़ाइन और डेवलपमेंट में मास्टर ऑफ़ साइंस (एमएससी)
•    मल्टीमीडिया और एनीमेशन में मास्टर ऑफ़ साइंस (एमएससी)

भारत में इन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से करें गेम डिज़ाइनिंग से संबद्ध विभिन्न कोर्सेज

भारत में गेम डिजाइनिंग और डेवलपमेंट में विभिन्न कोर्सेज ऑफर करने वाले टॉप इंस्टीट्यूट्स निम्नलिखित हैं:

•    भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पुणे
•    माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक (एमएएसी), मुंबई
•    एरिना एनिमेशन, नई दिल्ली
•    ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स, बैंगलोर
•    आई पिक्सियो एनिमेशन कॉलेज, बैंगलोर
•    एनीमास्टर एकेडेमी - कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस इन एनीमेशन, बैंगलोर
•    एकेडेमी ऑफ एनिमेशन एंड गेमिंग, नोएडा

भारत में गेम डिज़ाइनिंग पेशेवरों को मिलता है यह सैलरी पैकेज

हमारे देश में शुरू में किसी फ्रेशर गेम डिज़ाइनर/ डेवलपर को एवरेज 3 – 4 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिलता है. कुछ वर्षों के वर्क एक्सपीरियंस, टैलेंट और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के मुताबिक ये पेशेवर एवरेज 7 – 10 लाख रुपये सालाना या इससे अधिक भी कमा सकते हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News