पवन हंस लिमिटेड, नोएडा ने पायलट एवं एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
- फ्रेश हेलीकॉप्टर पायलट
- एक्सीरीएंस्ड हेलीकॉप्टर पायलट कैप्टन 'सी', कैप्टन 'बी', कैप्टन 'ए', पायलट 'सी' एवं पायलट 'बी')
- हेलीकॉप्टर पायलट (पीआइसी) शार्ट टर्म कॉन्टैक्ट के आधार पर
- एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर
योग्यता मानदंड
- फ्रेश हेलीकॉप्टर पायलट – वर्तमान में वैध सीएचपीएल धारी
- कैप्टन 'सी' – सीएचपीएल या एटीपीएल (एच) + टाइप + आइआर पर 3000 घंटों समेत कुल 5000 घंटों की हेलीकॉप्टर फ्लाईंग.
- कैप्टन 'बी' – सीएचपीएल या एटीपीएल (एच) + टाइप + आइआर पर 2000 घंटों समेत कुल 4500 घंटों की हेलीकॉप्टर फ्लाईंग.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन शुल्क
पवन हंस लिमिटेड के नाम से नोएडा में देय रु. 295/- का डिमांड ड्राफ्ट.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट को ऑवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजें – ज्वाइंट जीएम (एचआर एवं एडमिन) पवन हंस लिमिटेड, भारत सरकार का उपक्रम, कॉर्पोरेट ऑफिस, सी-14, सेक्टर-1, नोएडा - 201 301, उत्तर प्रदेश.
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े करेंट अफेयर्स

Comments
All Comments (0)
Join the conversation