PGIMER, चंडीगढ़ भर्ती 2018: 96 सीनियर रेजिडेंट और अन्य पद
पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन & रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ ने सीनियर रेजिडेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन & रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ ने सीनियर रेजिडेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 19 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
पीजीआई वेबसाइट पर आवेदन पत्र उपलब्ध होने की तिथि- 22 अक्टूबर से 16 नवंबर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 नवंबर 2018, अपराहन 11:59 बजे
रिक्ति विवरण:
सीनियर रेसिडेंट्स- 82 पद
एनेस्थेसिया- 7 पद
एनाटोमी- 1 पद
बायोकेमिस्ट्री- 1 पद
डर्माटोलॉजी- 1 पद
फॉरेंसिक मेडिसिन- 2 पद
मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी- 3 पद
न्यूक्लियर मेडिसिन- 2 पद
ओटोलरिंगोलॉजी (ईएनटी)- 1 पद
पैथोलॉजी- 4 पद
फिजिकल & रेहैबिलिटेशन मेडिसिन- 2 पद
सायकाइट्री- 2 पद
रेडियोथेरेपी- 3 पद
रेनल ट्रांसप्लांट सर्जरी- 4 पद
ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन- 3 पद
ओब्स्ट. & गायने.- 6 पद
रेडियो-डायग्नोसिस- 5 पद
जनरल सर्जरी- 12 पद
पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी- 1 पद
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन- 5 पद
इंटरनल मेडिसिन- 11 पद
ओर्थोपेडिक्स- 2 पद
पेडियाट्रिक्स- 4 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर डेमोंसट्रेटर एवं सीनियर डेमोंसट्रेटर- 14 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (कैजुअलिटी इन इमरजेंसी)- 1 पद
एनाटोमी (जूनियर/सीनियर डेमोंसट्रेटर)- 1 पद
बायोकेमिस्ट्री (जूनियर/सीनियर डेमोंसट्रेटर)- 3 पद
न्यूक्लियर मेडिसिन (जूनियर/सीनियर डेमोंसट्रेटर)- (पेट सेंटर)- 1 पद
कम्युनिटी मेडिसिन (एपिडेमियोलॉजी) जूनियर डेमोंसट्रेटर- 1 पद
कम्युनिटी मेडिसिन (एनवायर्नमेंट हेल्थ) जुनोइयर डेमोंसट्रेटर- 1 पद
कम्युनिटी मेडिसिन (न्यूट्रीशन) सीनियर डेमोंसट्रेटर- 1 पद
कम्युनिटी मेडिसिन (हेल्थ इकोनॉमिक्स) सीनियर डेमोंसट्रेटर- 1 पद
पेडियाट्रिक मेडिसिन (सीनियर डेमोंसट्रेटर)- 1 पद
रेडियो डायग्नोसिस (सीनियर डेमोंसट्रेटर)- 2 पद
ट्रांसलेशनल एंड रीजेनेरेटिव मेडिसिन (सीनियर डेमोंसट्रेटर)- 1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
सीनियर रेजिडेंट- इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के प्रथम एवं द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल योग्यता एवं किसी भारतीय विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री.
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (कैजुअलिटी इन इमरजेंसी)- इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के प्रथम एवं द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल योग्यता एवं संबंधित/संबद्ध विषय विषय में पीएचडी.
जूनियर डेमोंसट्रेटर- सम्बन्धित विषय में एमएससी.
सीनियर डेमोंसट्रेटर- सम्बन्धित विषय में एमए/एमएससी एवं संबंधित/संबद्ध विषय विषय में पीएचडी.
आयु सीमा:
37 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जामिनेशन/डिपार्टमेंटल असेसमेंट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
सभी तरह से पूर्ण आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता के समर्थन में स्वभिप्रमानित मूल प्रमाण पत्रों की प्रतियाँ, अनुभव, आयु/जन्म तिथि प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, हाल का ओबीसी सर्टिफिकेट, अगर नौकरी करते हैं तो नियोक्ता से एनओसी, हाल का पासपोर्ट साइज़ का फोटो, चालान की एक प्रति रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, रिक्रूटमेंट सेल, पीजीआईएमईआर, सेक्टर-12, चंडीगढ़-160012 के पते पर भेजे जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स