पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड ने निदेशक (वाणिज्यिक) के 01पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इस पद के लिए निर्धारित प्रारूप में 01 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचनासं. : 7/44/2016 – पीईएसबी
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 जून 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
पदों का विवरण :
पद का नाम और संख्या :
निदेशक (वाणिज्यिक) : 01पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
निदेशक (वाणिज्यिक) :अभ्यर्थी किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ स्नातक होना चाहिए. तकनीकी योग्यताएँ और/या मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ एमबीए होना अतिरिक्त लाभप्रद होगा.
अनुभव : अभ्यर्थियों के पास किसी प्रतिष्ठित संगठन में पिछले दस वर्ष में न्यूनतम पाँच वर्ष का संचित मार्केटिंग अनुभव होना चाहिए. विभिन्न मार्केटिंग गतिविधियों, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार, मैटलस्क्रैप सहित स्क्रैप, व्यवसाय-विकास, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी
आयु-सीमा :
अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष है.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन-पत्र वेबसाइट http://pesb.gov.in/ के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं और श्री राजीव राय, सचिव, पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड, पब्लिक इंटरप्राइजेज भवन, ब्लॉकनं. 14,सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली-110003 को भेजे जा सकते हैं. विधिवत भरे हुए आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 01 जून 2017 है.
अन्य नौकरियां:
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-17 अप्रैल 2017: SSC,TNPSC सहित अन्य संगठनों में 700+ वेकेंसी
तेलंगाना पीएससी में स्टाफ नर्स के 533 पदों के लिये निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 6 मई
10वीं पास हैं तो 132 कॉन्स्टेबल पदों की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation