RSMSSB भर्ती 2019: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने लाइब्रेरियन ग्रेड-3 पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं.
योग्य उम्मीदवार 02 नवंबर 2019 से 01 दिसंबर 2019 तक Official Website के माध्यम से इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.
वैसे Candidates जो 12वीं पास हैं एवं जिनके पास Library Science में Certificate है वे इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• Online Apply शुरू होने की तिथि- - 02 नवंबर 2019
• Online Application जमा करने की अंतिम तिथि - 01 दिसंबर 2019
RSMSSB रिक्ति विवरण:
लाइब्रेरियन - 700 पद
• नॉन-टीएसपी क्षेत्र - 485
• टीएसपी क्षेत्र - 215
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• 12वीं उत्तीर्ण
• लाइब्रेरी साइंस में Certificate होना चाहिए.
आयु सीमा:
18 से 40 वर्ष
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स- 31 अक्टूबर 2019: UPSC, OFB, GPSC, IOCL एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
GSRTC भर्ती 2019: 2389 GSRTC कंडक्टर पोस्टों के लिए 10वीं पास करें अप्लाई
बिहार पुलिस भर्ती 2019: 496 कांस्टेबल पोस्टों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
NIFT भर्ती 2019: 30 जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates 02 नवंबर 2019 से 01 दिसंबर 2019 तक Official Website (नीचे दिए गए लिंक पर) के माध्यम से इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation