सैनिक स्कूल चिंगचिप, मिजोरम ने असिस्टेंट मास्टर, टीजीटी, लोअर डिवीजन क्लर्क सहित अन्य 05 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 17 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17 मार्च 2018
पदों का विवरण:
- असिस्टेंट मास्टर (मैथ) टीजीटी – पद
- असिस्टेंट मास्टर (जनरल साइंस) - 1 पद
- असिस्टेंट मास्टर (कम्प्यूटर साइंस) - 1 पद
- एलडीसी (स्टोर कीपर) - 1 पद
- नर्सिंग सिस्टर- 1 पद
गवर्नमेंट टीचर कैसे बनें? जानने के लिए देखें वीडियो
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
असिस्टेंट मास्टर (मैथ) टीजीटी: उम्मीदवार को एक विषय के रूप में मैथ के साथ स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीएड होना चाहिए तथा अभ्यर्थी को सीटीईटी / टीईटी / स्टेट टीईटी क्वालिफाइड होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 मार्च 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं- प्राचार्य, सैनिक स्कूल चिंगचिप, चिंगचिप गांव, जिला - सर्चिप, पिन – 796161.
---
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
- राजस्व विभाग भर्ती: क्लास IV, ऑफिस सबऑर्डिनेट, जूनियर असिस्टेंट व कई अन्य सरकारी नौकरियां
- रेलवे में 62907 ग्रुप डी भर्ती 10वीं पास के लिए
- ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरियां
- सर्व शिक्षा अभियान, अंगुल में अकाउंटेंट व अन्य पदों की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
- सैनिटरी इंस्पेक्टर के 57 पदों पर हो रही है भर्ती
- यहाँ निकली है ग्राम रोजगार सहायक की नौकरी
- क्लेरिकल जॉब्स फरवरी 18: क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, LDC/UDC, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर-DEO
- 10वीं पास स्पेशल रोजगार कैप्सूल:10000+ सरकारी नौकरियां
- देश सेवा का है जज्बा तो यहाँ है आपके लिए नौकरियों की भरमार, देखें डिटेल्स PDF फाइल के साथ
- रेलवे भर्ती - फरवरी 2018: जानें किस-किस जोन में किन पदों पर हो रही है भर्ती, डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
- एयर फोर्स भर्ती फरवरी 2018: देखें लेटेस्ट नोटिफिकेशंस 10वीं/12वीं/अन्य के लिए
- राज्य लोक सेवा आयोग अपडेट्स; जानें चल रही भर्तियों के बारे में
- एयर इंडिया 8वीं पास को दे रही है सरकारी नौकरी, देखें डिटेल्स
- नहीं है लॉ की डिग्री पर कोर्ट में चाहते हैं नौकरी ? तो यहाँ है 2178 सरकारी नौकरियां
- 2800+ ग्रुप+सी जॉब्स; बिजली व अन्य विभागों में, पढ़ें डिटेल्स
- बैंक जॉब्स: IDBI और इंडियन बैंक में निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation