SHS Bihar Recruitment 2020: स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने काउंसलर, डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट (NUHM), डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबीलाइजर, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट (NPPCD), इंस्ट्रक्टर, डेंटल हायजिनिस्ट (NOHP) एवं डेंटल असिस्टेंट (NOHP) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org) से SHSB Recruitment 2020 के लिए 26 फरवरी से 17 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार द्वारा कुल 660 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें से 579 काउंसलर के, 13 डेंटल असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट के, 26 डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबीलाइजर के, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट के 11, इंस्ट्रक्टर के 11, डेंटल हायजिनिस्ट के 10 एवं डेंटल असिस्टेंट के 10 पद शामिल हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 02/2020
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 फरवरी 2020
आवेदन करने अंतिम तिथि- 17 मार्च
स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार रिक्ति विवरण:
काउंसलर- 579 पद
डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट (NUHM)- 13 पद
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबीलाइजर- 26 पद
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट (NPPCD)- 11 पद
इंस्ट्रक्टर – 11 पद
डेंटल हायजिनिस्ट (NOHP)- 10 पद
डेंटल असिस्टेंट (NOHP)- 10 पद
सैलरी:
काउंसलर- 15,000 रुपया
डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट (NUHM)– 35,000 रुपया
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबीलाइजर- 20000 रुपया
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट (NPPCD)- 15,000 रुपया
इंस्ट्रक्टर (NPPCD)- 15,000 रुपया
डेंटल हायजिनिस्ट (NOHP)- 15,000 रुपया
डेंटल असिस्टेंट (NOHP)- 15,000 रुपया
शैक्षणिक योग्यता:
काउंसलर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/सायकोलॉजी में फुल टाइम बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट (NPPCD)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट के साथ ऑडियोलॉजी में एक वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए बहुत
आयु सीमा:
सामान्य/EWS- 37 वर्ष
सामान्य/EWS (फिमेल)- 40 वर्ष
BC/MBC (पुरुष/महिला) - 40 वर्ष
SC/ST (पुरुष/महिला) – 42 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), एकेडमी क्वालिफिकेशन एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
अन्य सरकारी नौकरियां:
IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल में निकली 500 अप्रेंटिस पदों के लिए iocl.com पर करें आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org) से SHSB Recruitment 2020 के लिए 26 फरवरी से 17 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation