हर कोई सर्वश्रेष्ठ बनने की चाह में है| चाहे करियर की तैयारी में सफलता पाने की बात हो या कक्षा में सर्वश्रेष्ठ छात्र बन्ने की| मगर हर कोई सर्वश्रेष्ठ नही बन पाताl इसका मुख्य कारण होता है की आप जिन तरीकों का उपयोग करके सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते है वह कितना सूटेबल हैl बिसनेस हो या पढाई दोनों ही लाइन में सर्वश्रेष्ठ बन्ने के लिए कुछ खास तरह के तरीके होते है जिसको फॉलो करके हम अपने आप को सर्वश्रेष्ठ लोगों की श्रेणी में शामिल कर सकते है l आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहें है जो आपको सर्वश्रेष्ठ बनाने में काफी मददगार साबित होंगेl
अपने तरीकों से सीखने की कोशिश करें :
हर किसी के सीखने और समझने का तरीका अलग होता है; यदि आपको ऐसा लगता है कि आप किसी चीज़ को कुछ अलग तरीके से अच्छे से सीख सकते है तो वह तरीका अपनाएं| उदाहरण के लिए, यदि आप एक छात्र हैं तो आप ने शायद कभी गौर किया होगा, कि आप के लिए चार्ट्स या पिक्चर्स को याद रखना ज्यादा आसान होता होगा| इसका मतलब यह है कि आप चित्रों के माध्यम से अच्छी तरह पढ़ पाते हैं, तो आप को अपनी पढ़ाई में ज़्यादा से ज़्यादा दृश्यों या चित्रों का प्रयोग करना चाहिए| जैसे- जब भी आप कुछ पढ़ रहें हो तो उसे छोटे-छोटे भागों में एक चार्ट के रूप में बना कर पढ़ें| कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जिन्हें सुन कर चीजें जल्दी याद होती है, तो ऐसे में आप अपने क्लास में जब मौजूद हों तो टीचर की पढाई हुई चीजों को ध्यान से सुने क्यूंकि वह आपको काफी लम्बे समय तक याद रहेगी या फिर आप उसके लिए इन्टरनेट पर उस टॉपिक से जुड़ी वीडियो या ऑडियो सुने| आप के शिक्षक के द्वारा बोर्ड पर लिखी गई बातें आप याद ना रख पाते हों लेकिन उन के द्वारा कही गई बातों को याद रखना आप के लिए आसान लगता हो l इस का यही अर्थ निकलता है कि आप सुनकर सीखने वाले विद्यार्थी हैं|
ध्यान केन्द्रित करना सीखें :
आप जो भी काम कर रहें हैं उसमें अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करना सीखें| एक समय में एक ही काम करें लेकिन उसे अच्छी तरह करें| यदि बात करे छात्रों की तो कई बार छात्रों को शिक्षक की बातों में ध्यान लगाने में परेशानी होती है, तो इस परिस्तिथि में कोशिश करें कक्षा में सबसे आगे बैठने की| जब कक्षा में शिक्षक कुछ बहुत ही दिलचस्प बात बता रहें हों और आप उस बारे में और भी जानकारी पाना चाहते हैं, तो बीना संकोच अपना हाथ उठाएँ और उन से सवाल करें।
सीखने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाएं:
कक्षा में जो टॉपिक नहीं पढाएं गए हैं उनकी पहले से ही जानकारी आपको आगे के लिए तो तैयार करेगी ही, साथ ही साथ आप जब वह टॉपिक टीचर से पढेंगे तो आपको टॉपिक काफी अच्छी तरह समझ आएगी| आप चाहे तो टॉपिक को कुछ दिलचस्प तरीकों के साथ समझने की कोशिश कर सकते हैं| अपने सारे विषयों को पढ़ने के लिए ऐसे ही कुछ तरीकों को खोजें, जिन से आप अपना ध्यान और भी ज़्यादा केंद्रित कर के पढ़ाई कर सकें और इस तरह से आप अपनी कक्षा में और भी सफलता प्राप्त कर पाएँगे| यदि आप इतिहास के बारे में पढ़ रहे हैं, तो इस विषय पर ऑनलाइन मौजूद डॉक्युमेंट्स को देख कर आप इसे और भी अच्छी तरह समझ सकते हैं या फिर आप अपने आसपास मौजूद लाइब्रेरी से किताबें लेकर भी पढ़ाई कर सकते हैं, आप चाहें तो यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
क्या आप जानते हैं मानसिक रूप से मजबूत रहने के ये 7 बेहतरीन टिप्स? अगर नहीं, तो ज़रूर जानें
वास्तविक बने रहें :
सब से ज़रूरी यह है कि आप जैसे भी हैं, वैसे ही बने रहें| यदि आप दूसरों की तरह खुद में भी बदलाव चाहते हैं तो वह बदलाव आपके लिए सही होना भी ज़रूरी है| हमेशा अपने अन्दर अच्छे बदलाव के लिए तैयार रहें| जो भी चीज़ें आपको मोटिवेट करे वही करें| ऐसे लोगों के साथ दोस्ती करें, जो आप को अपने लिए अच्छा महसूस कराते हो, आपको सही सलाह देते हों|
सवाल करने से न डरें :
यदि आपको कुछ समझने में परेशानी आ रही है तो उसे पूछने से डरे नहीं| दरअसल जब छात्र अपने शिक्षक से प्रश्न करते हैं, तो शिक्षक को ऐसा लगता है कि आपमें जानने की जिज्ञासा है और साथ ही साथ आप जितने प्रश्न पूछते हैं उतना ही वह चीज़ आपको अच्छी तरह समझ आती है| दूसरी ओर, आपके आपके शिक्षक या आपके सीनियर जो आपको टॉपिक समझा रहें हैं उन्हें ऐसा लगेगा कि आप को उन की बातों में दिलचस्पी है और आप मज़े से उस विषय के बारे में सुन रहे हैं। जैसे की यदि आप के शिक्षक केमिस्ट्री के एवोगेड्रो (Avogadro's) नंबर के विषय में कुछ समझा रहे हैं तो उनसे उस टॉपिक से जुड़े प्रश्न पूछें| लेकिन आपके सवाल बेमतलब के नहीं होने चाहिए|
निश्कर्ष : यदि आप उपरोक्त बताएं इन बातों को ध्यान में रखें तो आप सफलता की ओर आसानी से बढ़ सकते हैं|
शुभकामनायें !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation