स्वामी रामानंद तीर्थ मराठावाड़ा यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार (23 अप्रैल 2017) में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार (23 अप्रैल 2017) में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर
पदों का विवरण
v प्रिंसिपल- 01 पद
v असिस्टेंट प्रोफेसर - 12 पद
- पर्सपेक्टिव इन एजूकेशन - 04 पद
- पेडगॉजी विषय (अग्रेजी, हिंदी, गणित, इतिहास, भूगोल)- 06 पद
- हेल्थ एवं फिजिकल एजूकेशन - 01 पद
- पर्फामिंग आर्ट्स फाइन (ऑर्ट्स/म्यूजिक/डांस/थिएटर)- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता
प्रिंसिपल- शैक्षणिक एवं प्रोफेशनल योग्यता लेक्चरर पदों के समान होगी; एजूकेशन में पीएचडी के साथ किसी सेकेंड्री टीचर एजूकेशन इंस्टीट्यूशन में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन के साथ संलग्न सभी दस्तावेजों को सत्यापित करना चाहिए. आवेदन इस पते पर भेजें - प्रेसीडेंट / सेक्रेटरी सरस्वती एजूकेशन सोसाइटी, सरस्वती कॉलेज ऑफ एजूकेशन बीएड, मांडवा रोड, किनवात, जिला – नांदेड़, पिन 431804. पहले से सेवारत उम्मीदवारों को प्रॉपर चैनल से आवेदन करना चाहिए. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई भी टीए / डीए मान्य नहीं होगा.
विस्तृत अधिसूचना
---------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
25000+ सरकारी टीचर जॉब 2017 : TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation