कर्मचारी चयन आयोग पश्चिमी क्षेत्र (SSCWR) ने एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2016 (टीयर I) SSC CGL (Tier I) के लिए नोटिस जारी कर दिया है. संयुक्त स्नातक स्तरीय (टीयर I) परीक्षा 2016, जो 30 अगस्त 2016 को निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित होनी थी: बाइटेज इन्फोटेक, 18, हेम्कुंग, सुराना नगर, सेवन हिल फ्लाई ओवर के पास, जालना रोड, औरंगाबाद (दिनांक 30 अगस्त 2016 को उम्मीदवार वास्तव में बैच-I में उपस्थित हुए थे) तकनीकी समस्या (लैन / सर्वर समस्या) की वजह से रद्द कर दी गई है.
जो उम्मीदवार दिनांक 30 अगस्त 2016 को उम्मीदवार वास्तव में बैच-I में उपस्थित हुए थे, उन उम्मीदवारों के लिए 10 सितंबर 2016 को पुनर्परीक्षा आयोजित होने वाली है. सम्बंधित उम्मीदवारों को एसएससी, पश्चिमी क्षेत्र (www.sscwr.net) की वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सलाह दी जाती है.
यहाँ SSCWR, SSC CGL (Tier I) परीक्षा की तारीख के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन प्रश्नों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation