कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में तीन परीक्षाओं यानि SSC JHT परीक्षा 2018, SSC सिलेक्शन पोस्ट्स परीक्षा 2018 और SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018, की नयी परीक्षा तिथियों को घोषित किया हैं. आप में से अधिकतर इन परीक्षा तिथियों की प्रतीक्षा कर रहे होंगे क्योंकि SSC ने अधिकतर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. परीक्षा की तिथियां और शेडयूल ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं.
SSC SI (दिल्ली पुलिस में), SSC CAPF और ASI (CISF में) और SSC GD कांस्टेबल (CAPF, NIA, SSF में) और असम राइफल्स में राइफल मैन (GD) की परीक्षाओं से सम्बंधित अपडेटस को कमीशन की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा. अत: उम्मीदवारों को ssc.nic.in वेबसाइट को सक्रिय रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती हैं. जैसे ही कमीशन अन्य परीक्षाओं की तिथियों से सम्बंधित अधिसूचना को जारी करेगा, हम आपको इसकी जानकारी तुरंत प्रदान करेंगे.
जनवरी और फरवरी 2019 में होने वाली SSC परीक्षाओं की तिथियाँ
SSC परीक्षाओं का शेडयूल निम्न प्रकार से हैं-
परीक्षा का नाम | परीक्षा का मोड | परीक्षा तिथियाँ |
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा, 2018 (पेपर-1) | कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
| 13.01.2019 |
सिलेक्शन पोस्ट्स फेज-VI 2018 परीक्षा
(i) मैट्रिकुलेशन लेवल (ii) हायर सेकेंडरी लेवल (iii) ग्रेजुएशन लेवल | कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
|
16.01.2019 to 18.01.2019 17.01.2019 & 18.01.2019 17.01.2019 & 18.01.2019 |
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2018 | कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा | 05.02.2019 to 07.02.2019 |
उपरोक्त सूचना में अधिक क्लैरिटी के लिए, आप ssc.nic.in को विजिट कर सकते हैं.
ऊपर बतायी गयी परीक्षाओं के प्रवेश-पत्रों को दिसम्बर, 2018 और जनवरी, 2019 में SSC के वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसा देखा गया हैं कि SSC, प्रवेश-पत्रों को सामान्यत: परीक्षा से 15-20 दिन पहले जारी करता हैं. अत: उन सब उम्मीदवारों को, जिन्होने उपरोक्त पदों के लिए आवेदन किया हैं, प्रवेश-पत्रों के स्टेटस और अन्य जानकारियों के लिए कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए.
हम (www.jagranjosh.com) आपको परीक्षा तिथियों, शेडयूल और अन्य अपडेटस इत्यादि से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियों को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अत: इस प्रकार की जानकारियों के लिए हमारे SSC के वेबपेज पर नियमित रूप से विजिट करते रहे.
महत्वपूर्ण लिंक्स
SSC SI ASI 2018: तैयारी की युक्तियाँ और रणनीतियां
SSC CPO 2018 पेपर-I और पेपर II का पाठ्यक्रम और टॉपिक्स का विस्तृत विश्लेषण
SSC सब इंस्पेक्टर (SI) केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस: जॉब प्रोफाइल, वेतन और प्रमोशनस
---
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2018: तैयारी युक्तियाँ और स्ट्रैटेजी
SSC GD कांस्टेबल 2018 परीक्षा का विस्तृत सिलेबस
SSC GD कांस्टेबल 2018: जॉब प्रोफाइल, रिक्तियों, वेतनमान और प्रमोशन नीति
SSC GD कांस्टेबल 2018: परीक्षा तिथि, रिक्तियां, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, और कट-ऑफ
---
SSC स्टेनोग्राफर 2018 ग्रेड- सी व डी: विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी 2018: परीक्षा तिथि, रिक्तियों, योग्यता मानदंड और अन्य अधिसूचनाएं
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ 2018 परीक्षा: तैयारी की टिप्स और स्ट्रैटेजी
----
SSC कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (JHT) परीक्षा की तैयारी हेतु सर्वश्रेष्ठ किताबें
SSC कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (JHT) 2018: जॉब प्रोफाइल, वेतन मान, और प्रमोशन पॉलिसी
SSC कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (JHT) 2018: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
SSC कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (JHT) 2018 परीक्षा: तैयारी की टिप्स और स्ट्रैटेजी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation