केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान पाने वाले दिल्ली के वासु जैन का कहना है कि उन्होंने कभी भी घंटों पढ़ाई नहीं की है। सीमित और पाठ्यक्रम केंद्रित तैयारियों से उन्हें यह सफलता मिली है।
Read: JEE Main 2017 Cutoff Marks Announced, Check here
जेईई मेन परीक्षा के दूसरे टॉपर वासु जैन ने फिलहाल जेईई एडवांस को अपना लक्ष्य बताया हैं। उन्होंने कहा कि मेरी अभी बहुत योजनाएं नहीं हैं। फिलहाल मैं जेईई एडवांस परीक्षा के लिए खुद को केंद्रित करने में जुटा हुआ हूं। जेईई मेन परीक्षा के लिए अपनी पढ़ाई के तरीके, तैयारियों की रणनीतियों को लेकर वासु जैन ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि आंख मूंद कर किसी भी विचार को नहीं मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि मेरी पढ़ाई की रणनीतियों को कोई भी कार्यप्रणाली की तरह ना समझे। बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को पढ़ाई का कौन सा तरीका उसके लिए बेहतर है इसकी खोज करनी चाहिए। जेईई मुख्य परीक्षा में 360 अंकों में से 350 अंक लाकर दूसरा स्थान पाने वाले वासु जैन ने कहा कि जेईई परीक्षा की तैयारी उन्होंने नौवीं कक्षा से ही शुरू कर दी थी, लेकिन परीक्षा को लेकर उनमें गंभीरता 11 वीं कक्षा में आई। इसके लिए विद्यामंदिर क्लासेज के शिक्षकों ने उनका बहुत उत्साहवर्धन किया। अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को देते हैं हुए उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे अभिभावकों को योगदान अतुलनीय है। जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हैं। डाक्टर दंपति के पुत्र वासु ने कहा कि मेरी सफलता में उनका योगदान मात्रात्मक नहीं हैं। मेरे माता-पिता ने मुझे बढ़ावा और सहयोग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation