Success Story: आप जब भी कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने कभी न कभी डॉ. तनु जैन को जरूर देखा होगा, जो कि अक्सर सिविल सेवाओं के अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू लेते हुए नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर डॉ. तनु जैन पर ढेरों रील बनी हुई हैं। तनु जैन सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मोटिवेशन लेक्चर देते हुए भी नजर आ जाती हैं। तनु जैन ने सिर्फ दो माह की तैयारी में ही प्रीलिम्स की परीक्षा को पास कर लिया था। इस लेख के माध्यम से हम उनकी सफलता की कहानी के बारे में जानेंगे।
तनु जैन का परिचय
तनु जैन का जन्म 16 जुलाई 1986 को दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक जैन परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के कैंब्रिज स्कूली से पूरी की। इसके बाद उन्होंने मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी से BDS करने के बाद डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की।
View this post on Instagram
दो माह की तैयारी में प्रीलिम्स किया पास
तनु जैन जब कॉलेज में पढ़ रही थी, तब उन्हें सिविल सेवाओं के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कॉलेज के बाद सिविल सेवाओं की तैयारी शुरू की। इसके बाद सिर्फ दो माह की तैयारी में ही उन्होंने प्रीलिम्स की परीक्षा को पास कर लिया था। हालांकि, वह मेंस की परीक्षा को पास नहीं कर सकी।
View this post on Instagram
दूसरे प्रयास में भी नहीं मिली सफलता
तनु जैन ने जब दूसरा प्रयास किया, तो वह प्रीलिम्स की परीक्षा पास करते हुए मेंस में पहुंची। यहां उन्होंने मेंस की परीक्षा को भी पास कर लिया था, हालांकि वह इंटरव्यू में रह गई थी। उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से अपना प्रयास किया।
View this post on Instagram
तीसरे प्रयास में पाई सफलता
तनु जैन ने अपना तीसरा प्रयास किया और इस बार वह प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू की परीक्षा पास करते हुए 648 रैंक लाने में सफल रही। इसके बाद उन्हें आर्म फोर्स हेडक्वार्टर सर्विस में तैनात किया गया। वर्तमान में वह डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट आर्गानाइजेशन(DRDO) में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर हैं अधिक फॉलोअर्स
तनु जैन अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह एक निजि संस्थान के लिए मॉक इंटरव्यू भी लेती हैं। इसके साथ ही उन्हें कई संस्थानों और कॉलेज की ओर से मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी बुलाया जाता है। उनके सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनके द्वारा डाली गई पोस्ट को खूब पसंद करते हैं।
View this post on Instagram
अभ्यर्थियों को सलाह
डॉ तनु जैन ने एक इटंरव्यू में कहा था कि यदि आप सिविल सेवक बनना चाहते हैं, तो आपको किसी आदर्श अधिकारी का अनुसरण करना चाहिए। उन अधिकारी से सीखना चाहिए कि वह किस प्रकार बर्ताव कर रहे हैं और उनकी बोलचाल की शैली कैसी है। इसके साथ ही अन्य बातों पर भी ध्यान देना चाहिए।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation