ठाणे महानगरपालिका भर्ती 2020: ठाणे नगर निगम या ठाणे महानगरपालिका ने नर्स, मेडियल ऑफिसर और इंटेंसिविस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. पात्र उम्मीदवार 05 जून 2020 तक या उससे पहले ठाणे नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 05 जून 2020
ठाणे नगर निगम रिक्ति विवरण:
कुल पद - 495
नर्स (GNM / B.Sc.) - 250
नर्स (एएनएम) - 150
मेडिकल ऑफिसर (MBBS) - 40
मेडिकल ऑफिसर (आयुष) - 40
इंटेंसिविस्ट - 15
वेतन:
मेडिकल ऑफिसर- 80000 रूपये.
आयुष मेडिकल ऑफिसर- 60000 रूपये.
नर्स (GNM / B.Sc नर्सिंग) - 30000 रूपये.
ANM- 15000 रूपये.
इंटेंसिविस्ट - 25,000 रूपये.
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
इंटेंसिविस्ट - एमडी / डीएनबी मेड / एनेस्थीसिया / क्रिटिकल केयर / चेस्ट के साथ आईडीसीसीएम / एमबीबीएस, डीए / एमबीबीएस, डीटीडीसी में IDCCM के साथ 2 से 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
मेडिकल ऑफिसर- 1 से 2 साल के अनुभव के साथ एमबीबीएस डिग्री.
आयुष मेडिकल ऑफिसर - बीयूएमएस या बीएएमएस या बीएचएमएस के साथ 1 से 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.·
नर्स - जीएनएम / बी एससी के साथ 1 से 2 वर्ष का नर्सिंग में अनुभव होना चाहिए.·
ANM - ANM और 2 से 3 वर्ष का अनुभव.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना की जाँच करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NHM, मुंबई भर्ती 2020: 111 जेई, मैनेजर और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
ESIC हॉस्पिटल, दिल्ली भर्ती 2020: 29 सीनियर रेजिडेंट पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
ठाणे नगर निगम नर्स, एमओ और इंटेंसिविस्ट भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट thanecity.gov.in पर 05 जून 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation