आपके भी आ सकते है आने वाली परीक्षा में अच्छे नंबर या रैंक, इस लेख को पढ़ने के बाद

Dec 14, 2017, 18:02 IST

इस लेख में आप बोर्ड परीक्षा जैसे CBSE Board, UP Board, Bihar Board और Competitive exams जैसे JEE, WBJEE, UPSEE, VITEEE, SRMJEEE इत्यादि में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कुछ टिप्स पढ़ेंगे | इन टिप्स को अपना कर आप किसी भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे |

Tips to perform welll in the examination
Tips to perform welll in the examination

प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी अप्रैल से जून माह तक विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं चाहे वो बोर्ड परीक्षा जैसे CBSE Board, UP Board, Bihar Board इत्यादि हो या फिर कोई भी competitive परीक्षा जैसे JEE, WBJEE, UPSEE, VITEEE, SRMJEEE इत्यादि हो, में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी महनत करते हैं | किंतु लाखों विद्यार्थियों में से केवल कुछ विद्यार्थी ही परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं |

अब परीक्षा में केवल 2 से 3 महीने ही रह गए हैं, विद्यार्थियों को जो भी पढ़ना था वो ज़्यादातर पढ़ चुके हैं | अब समय है कि जो भी विद्यार्थियों ने पढ़ा है उसको अच्छी तरह से दोहराना शुरू कर दें | वैसे तो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरा वर्ष पढ़ाई करना आवश्यक होता है किंतु परीक्षा से पहले के 2-3 महीने ही विद्यार्थियों का टॉप करना निर्धारित करते हैं |  

आज इस लेख में परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कुछ बहुत ही ज़रूरी टिप्स पढ़ेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं:

1. नियमित समय पर रिवीज़न करें:
अगर हम कोई टॉपिक पढ़ते हैं तो ज़ाहिर है वह हमें 1 बार पढ़ने से याद नहीं रहेगा | ऐसा भी हो सकता है कि हम उस टॉपिक को याद करने के बाद भी परीक्षा के समय भूल जाएँ | इसलिए हमें उस टॉपिक को 1 निश्चित समय के बाद दोहराते रहना चाहिए | इससे हमें परीक्षा में किसी भी टॉपिक को रिकॉल करने में परेशानी नहीं होगी |

कैसे करें किसी भी परीक्षा में Effective Revision पढ़े इस लेख में

2. जो भी आपने याद किया है उसे लिख लें:
आपने जो कुछ भी किसी भी माध्यम से पढ़ा है चाहे वो किताब से पढ़ा हो या अपने अध्यापक या किसी मित्र से सीखा हो उससे हमेशा अपने शब्दों में लिख लेना चाहिए जिसे आप परीक्षा से कुछ दिन पहले दौहरा सकें | इससे आपको परीक्षा में निम्नलिखित फ़ायदे होंगे:
1. जब आप परीक्षा में अपने लिखे हुए notes से कोई उत्तर लिखेंगे तो आपकी उत्तर पुस्तिका (answer sheet) को check करने वाले परीक्षक को लगेगा कि आपने किताबी भाषा नहीं लिखी है और आपका उत्तर बाकी विद्यार्थियों से अलग होगा |

2. आपको परीक्षा के समय पूरी किताब नहीं पढ़नी पढ़ी और आप कम समय में पूरा सिलेबस दोहरा लेंगे |

3. आपके लिखने के प्रैक्टिस भी बनी रहेगी |

इसलिए विद्यार्थियों ने अगर कोई भी टॉपिक पढ़ा हो चाहे वो Chemistry में Coordination compound हो या Mathematics में Integration और या फिर Physics का Electrostatics हो, उनको समझ कर उसे अपने शब्दों में लिख लेना चाहिए |

इन 5 तरीकों से आपकी पढ़ाई करने की क्षमता दोगुनी हो जायेगी

3. Group discussion:

किसी भी परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में Group discussion महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |Group discussion करने से विद्यार्थियों के किसी भी टॉपिक को लेकर अगर कोई भी doubts होते हैं तो वो clear हो जाते हैं और उनके concepts बहुत मजबूत हो जाते हैं | इसके परिणाम स्वरुप विद्यार्थी JEE Advanced जैसे Top Engineering entrance exam में आने वाले conceptual questions को बढ़ी ही आसानी से हल कर लेते हैं |
इसके लिए विद्यार्थी 1 ग्रुप बना सकते हैं जिसमें वे प्रत्येक दिन किसी भी विषय जैसे Physics, Chemistry या Maths में किसी भी टॉपिक के doubts दूर कर सकते हैं |

4. तनाव रहित पढ़ाई करें:

अगर विद्यार्थियों को किसी भी टॉपिक को समझने में परेशानी हो रही है, तो वे परेशान ना हों | उस टॉपिक को समझने के लिए अगले दिन अपने school या coaching centre में अपने अध्यापक या मित्र की सहयता लें | इससे उनका कोई भी टॉपिक नहीं छूटेगा |

5. सुबह जल्दि उठ कर पढ़ें:

कोई भी इस बात को ठुकरा नहीं सकता कि सुबह का पढ़ा हुआ हमें ज़्यादा जल्दि और लम्बे समय तक याद रहता है क्योंकि सुबह हमारा दिमाग़ बिलकुल ताज़ा होता है | इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा प्रयास करना चाहिए कि वे सुबह जल्दि उठ कर पढ़ाई कर सकें |

6. Senior’s और Toppers की सलाह लें:

यह बिलकुल सच ही कि किसी भी समस्या का हल उसी व्यक्ति के पास होता है जिसने उस समस्या का सामना किया हो | इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा पढ़ने में अपने  Senior’s और Toppers के द्वारा दी गई सलाह या टिप्स अपनानी चाहिए |

7. कभी भी 1 बार में लम्बे समय तक पढ़ाई ना करें:

ज्यादातर विद्यार्थियों को लगता है कि वे अगर किसी भी टॉपिक को देर तक पढ़ेंगे तो उनको सब समझ आ जाएगा किंतु ऐसा बिलकुल नहीं हो पाता | कुछ देर पढ़ने के बाद ही वे बोर होने लगते हैं | इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहने चाहिए जिससे उनको दिमाग फ्रेश हो सके और वह पूरी रूचि के साथ फिर से पढ़ सकें |

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News