Engineering Entrance Exams में Mathematics Section में पूरे Number लाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

इस लेख में हम विद्यार्थिओं को किसी भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE, UPSEE, WBJEE, SRMJEEE, VITEEE में Mathematics की तैयारी और परीक्षा में Mathematics विषय के किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं |

Tips to score full marks in Mathematics
Tips to score full marks in Mathematics

किसी भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE, UPSEE, WBJEE, SRMJEEE, VITEEE इत्यादि की तैयारी करते समय विद्यार्थिओं को सबसे ज्यादा डर Mathematics विषय में लगता है | सभी विद्यार्थी सोचते हैं कि परीक्षा में  Mathematics विषय में पूरे मार्क्स लाना असंभव है, किंतु ऐसा बिलकुल नहीं है |

किसी भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लाने में Mathematics विषय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | Mathematics विषय सबसे स्कोरिंग विषय होता है जिसमें मार्क्स लाना बड़ा ही सरल होता अगर विद्यार्थिओं ने उसकी तैयारी ढंग से की हो | किसी भी विद्यार्थी की अच्छी रैंक उसके द्वारा Mathematics विषय में लाए गए मार्क्स अधिक निर्धारित करते हैं |

आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं | जिन्हें अगर विद्यार्थी अपनी तैयारी करते समय और परीक्षा में Mathematics के किसी भी प्रश्न को हल करते समय अपनाते हैं तो यक़ीनन वे परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं |

Career Counseling

IIT JEE में सफलता पाने के लिए Coaching से अधिक महत्वपूर्ण है Self Study, जानिए क्यों?

सभी विद्यार्थिओं को परीक्षा की तैयारी करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

1. Formulae और theorems के लिए अलग से notebook बना लें:

सभी विद्यार्थिओं को Mathematics के सभी Formulae और theorems के लिए एक separate notebook बनानी चाहिए | उस notebook की सहायता से विद्यार्थी किसी भी समय कोई भी Formula और theorem को देख या दोहरा सकते हैं |

2. किसी भी chapter को अपने teacher से समझने के बाद उसके सारे प्रश्नों को स्वयं हल करें:

विद्यार्थिओं को Mathematics के किसी भी topic को समझने के बाद उस पर आधारित प्रश्नों को स्वयं हल करना चाहिए | ऐसा करने से उस topic से सम्बंधित उनके सारे doubts भी clear हो जायंगे और उनकी प्रैक्टिस भी हो जायेगी |

3. प्रैक्टिस के दौरान किसी भी प्रश्न को unsolved नहीं छोड़ें:

अगर विद्यार्थिओं से प्रैक्टिस के दौरान कोई प्रश्न नहीं हो पाता, तो विद्यार्थिओं को उस प्रश्न को अपने मित्र, अध्यापक या किसी भी अन्य व्यक्ति की सहायता से हल ज़रूर करना चाहिए | ऐसा करने से उनका confidence बढ़ेगा और वे उस प्रकार के प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे |

आप भी चौंक जाएंगे JEE Main 2018 की परीक्षा में हुए बदलाव को जानकर

4. Time management:

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE, UPSEE, WBJEE, SRMJEEE, VITEEE में Time management ऐसा factor होता है जो परीक्षा में अच्छा स्कोर लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | इसलिए विद्यार्थिओं को Time management के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस पेपर्स को हल करना चाहिए |

परीक्षा में Mathematics के किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए 4 महत्वपूर्ण टिप्स:

1. किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले उसे बढ़े ध्यानपूर्वक पढ़े:

किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले विद्यार्थिओं को यह समझना चाहिए कि उस प्रश्न में क्या दिया हुआ है और क्या पूछा गया है | उसके बाद ही विद्यार्थिओं को उस प्रश्न को हल करना शुरू करना चाहिए |

2. प्रश्न पढ़ने के बाद उसमें इस्तिमाल होने वाले formula या concepts को recall करें:

प्रश्न पढ़ने के बाद विद्यार्थिओं को प्रश्न में इस्तिमाल होने वाले formulae या concepts को recall करना चाहिए और उसके बाद ही प्रश्न को हल करना चाहिए |

3. Cleanness:

विद्यार्थिओं को परीक्षा में किसी भी प्रश्न को हल करते समय अपनी rough sheet में Cleanness का ध्यान रखना चाहिए जिससे अपने final उत्तर को check करते समय उन्हें कोई भी confusion न हो |

4. किसी भी प्रश्न के option को final करने से पहले उसे पुनः जांच लें:

विद्यार्थिओं को किसी भी प्रश्न के उत्तर को final करने से पहले उसे 1 बार फिर से check करना चाहिए | कभी कभी विद्यार्थी जल्दि-जल्दि में गलत option को मार्क कर आते हैं | जिससे उनका समय भी बर्बाद होता है और उनको परीक्षा में उस प्रश्न के number भी नहीं मिल पाते |

Engineering entrance exams: जानें क्यों बार-बार प्रयास करने के बाद भी नहीं हो रहे सफल?

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2018: अधिक से अधिक प्रश्नों को सही हल करने के सूपर मंत्र

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories