अपनी ज़िंदगी में कुछ करने के लिए विद्यार्थियों का focused होना बहुत ज़रूरी होता है फिर चाहे वो बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के बारे में सोचना हो या फिर IIT JEE जैसी प्रमुख इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को crack करके देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में अव्वल नंबर पर आने वाले Indian Institutes of Technology में प्रवेश हासिल करने के बारे में सोचना हो |
प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी किसी ना किसी परीक्षा में बैठते हैं किंतु कुछ ही विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो परीक्षा को अच्छे नंबर से पास कर पाते हैं और जिंदगी में कुछ हासिल कर पाते हैं | किसी भी विद्यार्थी के असफल होने का बस 1 ही कारण होता है जो है उसका किसी चीज़ को ले कर focussed नहीं होना |
क्यों होते हैं 99% विद्यार्थी IIT JEE crack करने में फ़ेल?
आज हम इस लेख में कुछ ऐसा कारणों के बारे में पढ़ेंगे जिससे हम परीक्षा में focussed रह सकेंगे |
1. पढ़ने की वजह ढूँढे:
हर काम को करने की कुछ न कुछ वजह होती है जैसे हम video games इसलिए खेलते है क्योंकि उससे हमारा मनोरंजन होता है | इसलिए विद्यार्थियों को सबसे पहले अपने पढ़ने की वजह ढूँढनी चाहिए |
2. No Pain No Gain को follow करें:
हम सभी जानते हैं कि बिना कठिनाइयों का सामने करें सफलता नहीं मिलती | अगर आज हमें किसी काम को करने में परेशानी हो रही है तो यक़ीनन भविष्य में हमें उससे जीवन में सफलता मिलेगी | विद्यार्थी IIT JEE की परीक्षा के तैयारी के लिए five more रूल को फॉलो कर सकते हैं | इस रूल के अनुसार जैसे ही विद्यार्थियों के पढ़ने का समय समाप्त होने वाला हो तो उनको 5 minutes और पढ़ने या 5 questions और करने का प्रयास करना चाहिए | ऐसा करने से उनको परेशानी तो होगी किंतु उनकी IIT JEE की परीक्षा में अच्छी रैंक आएगी |
3. ऐसे कारणों को ढूँढे जो आपकी पढ़ाई के बीच आ रहें हैं:
सबसे पहले विद्यार्थियों को उन कारणों को ढूँढना चाहिए जो उनको पढ़ने से रोक रहें हैं | विद्यार्थियों को पढ़ते समय अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर देना चाहिए | विद्यार्थियों को पढ़ते समय कभी भी Facebook, Whatsapp, Youtube जैसी चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जिनसे उनका ध्यान विचलित नहीं हो |
अगर रहना चाहते हैं JEE Main 2018 की परीक्षा में 100% focused, तो ज़रूर अपनाएँ ये टिप्स
4. पढ़ाई न करने के भविष्य पर पढ़ने वाले प्रभावों के बारे में सोचें:
हम सभी जानते है कि हमारे कुछ करने और कुछ न करने का प्रभाव हमारे भविष्य पर ज़रूर पड़ता है | हमें हमेशा पढ़ाई न करने से भविष्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में सोचना चाहिए | अगर हम पढ़ाई नहीं करते तो हम भविष्य में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं | ऐसा करने से हमें पढ़ाई के महत्त्व के बारे में पता चलेगा |
5. Temporary Pleasure के बारे में नहीं सोचें:
ऐसा हो सकते है कि आपको अपने मित्रों के साथ घूमना, फ़िल्म देखना, video गेम्स खेलना अच्छा लगता हो किंतु यह सभी बस कुछ समय के लिए हैं | आप पूरी ज़िंदगी यह सब नहीं कर सकते | यह सभी चीज़ें आपको बस कुछ समय के लिए खुश करेंगी किंतु हमेशा के लिए नहीं | विद्यार्थियों को Temporary Pleasure के बारे में न सोच कर अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation