क्यों होते हैं 99% विद्यार्थी IIT JEE crack करने में फ़ेल?

Nov 23, 2017, 16:36 IST

सभी विद्यार्थिओं का सपना होता है कि वो IIT JEE crack करके भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज IITs से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें, किंतु 99% विद्यार्थी ऐसा करने में असफल हो जाते हैं | इस लेख में हम आपको विद्यार्थिओं के IIT JEE को crack न करने के कारणों के बारे में बतायंगे |

Why 99% students fail to crack IIT JEE entrance exam?
Why 99% students fail to crack IIT JEE entrance exam?

भारत में कुल 23 Indian Institutes of Technology (IITs) हैं | IITs भारत में इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज माने जाते हैं | जो भी विद्यार्थी इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी पहली पसंद IIT ही होती है | प्रत्येक वर्ष IITs में करीब 10957 सीट्स(seats) के लिए 11 लाख से अधिक विद्यार्थी JEE की परीक्षा में भाग लेते हैं, किंतु seats कम होने के कारण लगभग 1% विद्यार्थी ही IITs में दाखिला लेने में सफल हो पाते हैं |

वर्ष 2017 में क़रीब 11 लाख विद्यार्थिओं ने JEE Main की परीक्षा दी थी, किंतु उसमें से केवल टॉप 220000 विद्यार्थी ही JEE Advanced की परीक्षा दे सके | 220000 विद्यार्थिओं में से लगभग 10957 को ही IITs से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का मौका मिला |

हम सभी जानते हैं कि दिन-प्रतिदिन competititon बढ़ता जा रहा है | इसलिए विद्यार्थिओं के लिए IITs में देखिला लेना और भी कठिन होता जा रहा है | सभी विद्यार्थी चाहते हैं कि उनका दाखिला IITs में हो, किंतु seats बहुत कम होने के कारण यह बहुत ही मुश्किल है |

किसी भी exam की तैयारी होगी अधूरी, अगर आप नहीं जानते उस exam का लेटेस्ट पैटर्न

आज हम इस लेख में आपको 99% विद्यार्थिओं के IIT JEE को crack करने में असफल होने के कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि निम्नलिखित हैं:

1. सभी विद्यार्थी IIT JEE Advanced के लिए तैयारी नहीं करते:

ज्यादातर विद्यार्थिओं को JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा की तैयारी के अंतर के बारे में पता नहीं होता | वे सोचते हैं कि अगर वे JEE Main की परीक्षा की तैयारी करंगे तो JEE Advanced की परीक्षा की तैयारी अपने आप हो जायेगी, किंतु ऐसा नहीं होता |

2. JEE परीक्षा की तैयारी के पीछे के उद्देश्य और प्रेरणा की कमी का होना:

कुल विद्यार्थिओं (जो JEE परीक्षा की तैयारी करते हैं) में से बस 10% विद्यार्थिओं को ही परीक्षा की तैयारी के पीछे के अपने उद्देश्य के बारे में पता होता है | ज्यादातर विद्यार्थी तो बस दूसरे विद्यार्थिओं को परीक्षा देते देख, JEE की परीक्षा देते हैं | विद्यार्थिओं में प्रेरणा की भी कमी होती है |

3. basics concepts का कमजोर होना:

वैसे तो अगर किसी विद्यार्थी को JEE की परीक्षा को crack करना हो, तो उसे 9वीं और 10वीं कक्षा से ही अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और अपने basics concepts को strong करना चाहिए, किंतु ऐसा नहीं होता | जिसके कारण उनके 9वीं और 10वीं कक्षा के basics concepts बहुत कमजोर होते हैं | basics concepts कमजोर होने का एक कारण स्कूलों में पढ़ाई का ख़राब स्तर भी होता है | इसलिए बहुत से विद्यार्थी 11वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे से तैयारी करने के बाद  भी JEE की परीक्षा को crack नहीं कर पाते |

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2018: अधिक से अधिक प्रश्नों को सही हल करने के सूपर मंत्र

4. अच्छे टीचर्स और गाइडेंस का नहीं मिल पाना:

जैसा कि हम सभी जानते है कि JEE की परीक्षा को crack करने में अच्छे टीचर्स और गाइडेंस का मिलना बहुत ज़रूरी होता है |  75% विद्यार्थिओं को JEE की परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छे टीचर्स और गाइडेंस नहीं मिलते, जिसके कारण वे JEE की परीक्षा को crack करने में असफल हो जाते हैं | विद्यार्थिओं को तैयारी के लिए किसी भी coaching इंस्टिट्यूट को join करने से पहले, अपने सीनियर्स जो IITs में दाखिला लेने में सफल हुए हैं उनसे सलाह लेनी चाहिए |

5. किसी 1 study material पर focus नहीं करना:

80% विद्यार्थिओं को लगता है कि अगर वे बहुत सारी books से पढ़ेंगे तो वे आसानी से JEE की परीक्षा को crack कर लेंगे, किंतु यह बिलकुल असत्य है | ज्यादातर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सारी books को refer करते हैं जिसके कारण वे JEE की परीक्षा को crack नहीं कर पाते |

6. प्रैक्टिस test एटेम्पट नहीं करना:

कुछ विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी तो बहुत अच्छे से करते हैं और उनके basic concepts भी अच्छे होते हैं, किंतु वे प्रैक्टिस test एटेम्पट नहीं करते | जिसके कारण वे जब JEE की परीक्षा देते हैं तो time manage नहीं कर पाते और प्रश्न आते हुए भी उनका paper छूट जाता है |

Offline Exam में OMR Sheet भरने के सूपर मंत्र

Engineering entrance exams: जानें क्यों बार-बार प्रयास करने के बाद भी नहीं हो रहे सफल?

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News