इन दिनों कई तरह के आकर्षक रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं जो एक प्रोफेशनल को सफलता की उचाईयों तक ले जा सकते हैं. इन अवसरों की प्रचुरता और विविधता कई बार जॉब सीकर्स को मुश्किल में डाल देता हैं और वो सही नौकरी का चयन करने में अपने आप को अक्षम महसूस करते हैं. कुशल और अनुभवी करियर काउंसलर्स के दिशानिर्द्शन में वो अपने लिए एक अच्छे रोजगार का चुनाव तो कर सकते हैं लेकिन उसका सही ढंग से संचालन करने में उन्हें परेशानी होती है. ज्यादातर लोग गलत करियर विकल्प चुनकर जीवनभर संघर्ष करते हैं.वास्तव में एक सही करियर का चुनाव “आप किस आधार कर रहें हैं” पर ही आपकी उस कार्यक्षेत्र में सफलता और असफलता निर्भर करती हैं. करियर चुनाव की इस कठिन प्रक्रिय में खुद की योग्यताओं, क्षमताओं, और रूचि के क्षेत्र को पहचानना आपकी बहुत मदद कर सकता है. आपकी उपलब्धियां सही करियर चुनाव में आपको भ्रमित कर सकती हैं. इस स्थिति में हम कैसे अपने लिए बेहतर करियर का चुनाव कर सकते हैं ? इस बात को समझने के कुछ प्रभावी तरीके हैं, जिनको आप टूल्स की तरह अपने प्रयोग में ला सकते हैं. इस लेख में हमने आपको कुछ करियर टूल के बारे में सुझाव दिया है जो सही करियर चुनाव में आपकी मदद कर सकते हैं.
मोंस्टर करियर टूल्स
मोंस्टर वेबसाइट जो एक अंतरराष्ट्रीय जॉब वेबसाइट हैं ज्यादातर जॉब पोस्टिंग्स के बारे में अपने यूजर्स को अवगत कराती रहती हैं. पर आप इस जॉब साईट के विभिन्न सेक्शन की सहायता से सही करियर का चुनाव कर सकते हैं।. हालांकि, यह प्रश्नोत्तरी रूप में नहीं है लेकिन विभिन्न जॉब्स के बारे में इसके द्वारा एकत्रित किये हुए सहज ज्ञान और अनुभवी समझ जॉब सीकर्स को सही करियर विकल्प चुनने में मदद कर सकती है. यह जॉब सर्च साईट उन सभी बातों की जानकारी अपने यूजर्स को देती है जो बेहतर करियर चुनाव में उनकी मदद कर सकती हैं. इसके लिए, यह सारी इंडस्ट्रीज की विकास की दर, उनका भविष्य और इंडस्ट्री की साईट पर ऑनलाइन विजिटर्स की संख्या से जुड़ी सारी जानकारी अपने यूजर्स को देती है. इसी तरह यह अपने करियर स्नैपशॉट सेक्शन में एक्टिव युजेर्स के प्रोफाइल की संख्या और सेक्शन से जुड़ी लगभग हर महत्वपूर्ण सुचना देती है. साथ ही यह वेबसाइट के करियर बेंचमार्क सेक्शन में पाठक को उच्च वेतन पाने और वर्क लाइफ बैलेंस जैसे मुद्दों पर जानकारी देकर अपने युजेर्स को करियर चुनाव के लिए सक्षम बनाता है. इन सुविधाओं के अलावा, वेबसाइट में एक करियर मैपिंग सेक्शन भी है जो जॉब सीकर्स को भविष्य की रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराता है. इस तरह से आप मोंस्टर करियर टूल्स की मदद से सही करियर का चुनाव कर सकते हैं.
लाइव करियर
मुझमें क्या क्षमतायें है? मुझे क्या करना बहुत पसंद हैं? मैं इन बातों को कैसे जान सकता हूं? ये सारे वो मूल प्रश्न हैं जिनके जवाब आपकी बेहतर चुनाव से जुड़े निर्णय लेने में मदद कर सकते हैं. पर सामान्यतया इन सवालों के जवाब तलाशना आसान नहीं होता हैं. यह तब और ज्यादा कठिन हो जाता है जब आप अपनी क्षमताओं, रूचि के क्षेत्र और योग्यताओं के बारे में अनभिज्ञ रहते हैं. इसके लिए आप लाइव करियर वेबसाइट की मदद ले सकते हैं जिसके 100 सवालों के जवाब देकर आप सही नतीजे पर पहुच सकते हैं. इस तरह आप यह भी जान सकते हैं कि आप किस नौकरी के लिए फिट हैं और किसके लिए नहीं.
टेस्टक्यू
यह पता लगाना कि आप किसी विशेष नौकरी के योग्य हैं भी या नहीं बहुत आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको खुद की रुचि, क्षमताओं, ज्ञान और विशेषज्ञता का सहज ज्ञान होना चाहिए.इस प्रक्रिया में टेस्टक्यू जैसा टूल्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. यह हर तरह के करियर से जुड़े लोगों के लिए उपयोगी है.इस टूल का इस्तेमाल करते हुए आपको प्रश्नों की एक लम्बी किन्तु रुचिकर श्रेणी से गुजरना होगा. प्रश्नों की इस श्रेणी से गुजरने के बाद आप यह तय कर पाने में पूरी तरह सक्षम हो जायेंगे कि कौन से करियर विकल्प के लिए सबसे उपयुक्त है? कुछ विशेष तरह के प्रश्नों की श्रेणी से गुजरने के बाद आप ये भी समझ पाएंगे कि आपको किस तरह अपने करियर से जुड़े लक्ष्यों को हासिल करना चाहिए ?
करियर पाथ
ऐसी नौकरी का चयन करना जो आपको काम पर संतुष्ट रख सके आसान काम नहीं है. एक बार आप सही करियर विकल्प चुनने में विफल हुए, तो आप कुशलता से काम नहीं कर सकते. एक पेशेवर की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह करियर के चयन के किस तरह की प्रक्रिया से गुजरता है? इसके लिए आप करियर विज़न जॉब सेक्शन क्विज़ का उपयोग कर सकते हैं. इसका कलर इंडिकेटर आपको नमूना रिपोर्ट के साथ एक सही करियर विकल्प के लिए सुझाव दे सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation