TNPL भर्ती 2020: तमिलनाडु न्यूज़प्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड (TNPL) ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर / CGM के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 मई 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
नोटिफिकेशन तिथि: 12 मई 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 मई 2020
टीएनपीएल भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
ED (वित्त) / सीजीएम (वित्त) - 2 पद
ED (मार्केटिंग) -पेपर / सीजीएम (मार्केटिंग) -पेपर - 1 पद
ED (मार्केटिंग) -पेपर बोर्ड / सीजीएम (मार्केटिंग) -पेपर बोर्ड - 1 पद
TNPL भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
ED (वित्त) / सीजीएम (वित्त) - चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए).
ED (मार्केटिंग) -पेपर / सीजीएम (मार्केटिंग) प्रथम श्रेणी से एमबीए (मार्केटिंग) / मार्केटिंग मैनेजमेंट में प्रथम श्रेणी से पीजी डिप्लोमा.
ED (मार्केटिंग) -पेपर बोर्ड / सीजीएम (मार्केटिंग) -पेपर बोर्ड - प्रथम श्रेणी से एमबीए (मार्केटिंग) के साथ इंजीनियरिंग डिग्री / मार्केटिंग मैनेजमेंट में प्रथम श्रेणी पीजी डिप्लोमा.
आयु सीमा - अधिकतम 57 वर्ष
वेतन-
ED (वित्त) / CGM (वित्त) - 80600-2420-104800 / 73200-2200-9500 रूपये.
ED (मार्केटिंग) -पेपर / सीजीएम (मार्केटिंग) -पेपर -80600-2420-104800 / 73200-2200-95200 रूपये.
ED (मार्केटिंग) -पेपर बोर्ड / सीजीएम (मार्केटिंग) -पेपर बोर्ड - 80600-2420-104800 / 73200-2200-95200 रूपये.
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर / सीजीएम पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
गोवा PSC भर्ती 2020: 61 असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें अप्लाई
DDA भर्ती 2020: दिल्ली विकास प्राधिकरण में पटवारी सहित कुल 629 पदों पर करें आवेदन @dda.gov.in
NHM, असम भर्ती 2020: 233 असिस्टेंट, कंसल्टेंट एवं कोऑर्डिनेटर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
TNPL भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र डायरेक्टर टैमिल नादू न्यूजपेपर्स एंड पेपर्स लिमिटेड NO.67, MOUNT रोड, GUINDY, CHENNAI - 600 032, तमिलनाडु को ईमेल mdoffice@tnpl.co.in पर 27 मई 2020 तक या उससे पहले भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation