इन टॉप स्टडी फ़ील्ड्स में भारतीय महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं आकर्षक करियर विकल्प

Oct 6, 2020, 18:34 IST

अक्सर महिलाओं को किसी ऐसे करियर की अक्सर तलाश होती है जिसमें कमाई तो अच्छी हो लेकिन रेगुलर जॉब होने के बावजूद महिला अपने अन्य सभी रोल्स बखूबी निभा सके.

Top 4 Career oriented Study Fields for Women
Top 4 Career oriented Study Fields for Women

दुनिया-भर में महिलाएं रोज़ाना एक साथ कई रोल्स निभाती हैं जैसेकि, होममेकर, ब्रेड विनर, बेटी, बहन, पत्नी, मां, दोस्त, टीचर, ट्यूटर, कुक, नर्स, डॉक्टर, वकील और डोमेस्टिक हेल्प. इस वजह से महिलायें अक्सर कोई ऐसा करियर ज्वाइन करना चाहती हैं जिसमें कमाई काफी अच्छी हो लेकिन इसके साथ ही  संबद्ध महिला अपने अन्य सभी रोल्स बखूबी निभाने के साथ-साथ अपने शौक, स्वास्थ्य और अपने लिए भी समुचित समय निकाल सके. आजकल भारत महिलाओं के पास भी एजुकेशन के बेहतरीन अवसर और करियर के ऐसे ढेरों आकर्षक विकल्प हैं और वे पूरी दुनिया में अपने टैलेंट और काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं. हमारे देश में भी अब मॉडर्न वर्किंग वुमन एक हाउसवाइफ होने के साथ ही इक्वल इनकम अर्नर भी बन चुकी है. भारतीय महिलाएं अपनी क्रिएटिविटी, पैशन और करियर गोल्स हासिल करने के लिए इन दिनों जीवन के सभी क्षेत्रों में नए-नए करियर विकल्प ज्वाइन कर रही हैं. आजकल उपलब्ध असीमित एकेडमिक टॉपिक्स और करियर ओरिएंटेड स्टडी फ़ील्ड्स की वजह से महिलाओं के लिए अपनी रूचि, काबिलियत और स्किल-सेट के मुताबिक सूटेबल स्टडी फील्ड और आकर्षक करियर विकल्प चुनना थोड़ा-सा कठिन तो जरुर है. इसलिए, यहां हम टॉप स्टडी फ़ील्ड्स की जानकारी दे रहे हैं जिनसे महिलाएं अपने लिए अच्छे सैलरी पैकेज वाला सूटेबल करियर चुन सकती हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:

जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

आजकल मीडिया/ सोशल मीडिया से प्रभावित माहौल में महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन स्टडी कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद महिलाएं प्रिंट मीडिया (अख़बार, मैगजीन्स)/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (रेडियो, टीवी)/ सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, वर्ड्स एप, इन्स्टाग्राम) और डिजिटल/ इंटरनेट या ऑनलाइन मीडिया में कंटेंट राइटर, स्क्रिप्ट राइटर, कॉपी राइटर, ट्रांसलेटर, रिपोर्टर, प्रेज़ेंटर, एंकर, रेडियो-जॉकी, न्यूज़ एनालिस्ट आदि के तौर पर कोई सूटेबल जॉब कर सकती हैं. यह स्टडी कोर्स प्रमुख रूप से सभी प्रकार की इनफॉर्मेशन्स को एकत्रित करना और प्रचारित/ प्रसारित करना सिखाता है. अगर आप क्रिएटिव, डायनामिक और अपने काम को लेकर उत्साही स्वभाव की हैं तो यह कोर्स आपके लिए एक बेहतर चयन साबित हो सकता है जो आपको इनफॉर्मेशन और मीडिया की फील्ड में ढेरों करियर ऑप्शन्स उपलब्ध करवाएगा.

भारत में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स करवाने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूट्स

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, जेएनयू कैंपस, नई दिल्ली
  • एजेके मास कम्युनिकेशन सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • सिम्बयोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मणिपाल
  • एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, बैंगलोर.

ह्यूमन रिसोर्स

आजकल बहुत-सी महिलाएं ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) में पोस्ट ग्रेजुएशन या एमबीए-ह्यूमन रिसोर्स कोर्स में हायर डिग्री हासिल कर रही हैं क्योंकि तकरीबन सभी सरकारी और प्राइवेट डिपार्टमेंट्स, दफ्तरों, कंपनियों और संगठनों में अब ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट जरुर होता है जो सभी एम्पलॉईज और वर्क फोर्स से संबद्ध सारे मामलों (जैसेकि, एम्पलॉईज की लीव्स, सैलरी, पर्क्स, जॉब ज्वाइन करने और रिजाइन करने आदि से संबद्ध इश्यूज) से संबद्ध सभी काम करता है. दूसरे शब्दों में, एचआर विभाग एम्पलॉईज के सिलेक्शन, ट्रेनिंग, जॉब-एलोकेशन, रिवार्ड्स आदि से संबद्ध सभी काम करता है. भारत में लगातार बढ़ती हुई वर्क-फोर्स के साथ ही जॉब मार्केट में एचआर एम्पलॉईज और एचआर पेशेवरों की मांग भी लगातार बढ़ रही है.

भारत में ह्यूमन रिसोर्स का कोर्स करवाने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूट्स

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (आईआईएमए)
  • आईआईएम बैंगलोर (आईआईएमबी)
  • आईआईएम कलकत्ता (आईआईएमसी)
  • एक्सएलआरआई जमशेदपुर
  • आईआईएम, लखनऊ (आईआईएमएल)

इंटीरियर डिजाइनिंग

अक्सर महिलाएं स्वाभाव से ही क्रिएटिव होती हैं और अपने घर की साज-सज्जा उनका सबसे पसंदीदा शौक और काम होता है. ऐसे में अगर आप अपने इसी पैशन को करियर बनाना चाहती हैं तो आपके लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स एक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा. इस ऑप्शन के तहत आपको रूम/ हाउस/ अपार्टमेंट और बिल्डिंग (रिहायशी, दफ्तर, म्यूजियम, स्टेडियम आदि) के इंटीरियर्स की डिजाइनिंग और डेकोरेशन की आर्ट और स्किल ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स के तहत डिजाइन्स तैयार करना और उनके मुताबिक इंटीरियर्स बनाना होता है. आजकल लोग अपने लाइफस्टाइल की पसंद-नापसंद को लेकर काफी सचेत हो गये हैं इसलिए इंटीरियर डिज़ाइनर्स की मांग निरंतर बढ़ती ही जा रही है. विभिन्न आर्किटेक्चरल फर्म्स, होटल्स, स्टूडियोज, थिएटर्स, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट्स और हॉस्पिटल्स आदि में जॉब के अवसर मिलते हैं और ज्यादातर स्टूडेंट्स इस कोर्स को पूरा करने के बाद अपना कारोबार शुरू कर देते हैं और आर्किटेक्चरल फर्म्स, होटल्स, स्टूडियोज, थिएटर्स, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट्स और हॉस्पिटल्स के इंटीरियर प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं.

भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करवाने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूट्स

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
  • सृष्टि स्कूल ऑफ आर्ट, डिज़ाइन एंड टैक्नोलॉजी, बैंगलोर
  • साई स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, नई दिल्ली
  • जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई
  • आईआईएलएम स्कूल ऑफ डिज़ाइन, नई दिल्ली.

होम साइंस

यह भी एक ऐसा कोर्स है जो अक्सर महिलाओं की पहली पसंद होता है. अब लोग इस बात से वाकिफ हो चुके हैं कि होम मैनेजमेंट वास्तव में कोई छोटा-मोटा काम न होकर एक ऐसी कला है जिसमें साइंस भी शामिल है. इसलिए इस कोर्स को होम साइंस का नाम दिया गया है. इस कोर्स को करने के बाद महिलाओं को कई करियर फ़ील्ड्स में जॉब के ढेरों अवसर मिलते हैं और महिलाएं अपना काम भी शुरू कर सकती हैं. होम साइंस कोर्स से संबद्ध कुछ करियर फ़ील्ड्स हैं – फ़ूड एंड न्यूट्रीशन, रिसोर्स मैनेजमेंट, टेक्सटाइल्स एंड क्लोथिंग, ह्यूमन/ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, हेल्थ एंड फिटनेस, इंटीरियर और फैशन, ब्यूटी-कल्चर, एजुकेशन एंड टीचिंग, हैंडीक्राफ्ट्स आइटम्स, प्रिजरवेटिव फूड्स – जेम, जेली, पिकल्स, सॉसेज, पापड़ मेकिंग. इसके अलावा, हेल्थकेयर एक्सपर्ट, शेफ, कुकिंग इंस्ट्रक्टर के पेशे भी होम साइंस के कोर्स से संबद्ध हैं. 

भारत में होम साइंस का कोर्स करवाने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूट्स

  • लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली
  • कॉलेज ऑफ होम साइंस, भुवनेश्वर
  • बनस्थली विश्वविद्यालय, राजस्थान
  • अन्ना आदर्श कॉलेज फॉर विमेन, चेन्नई
  • बीडी आर्ट्स कॉलेज, अहमदाबाद
  • इंस्टिट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स, दिल्ली

भारतीय महिलाओं के लिए कुछ अन्य आकर्षक करियर फ़ील्ड्स

भारतीय महिलाओं के लिए कुछ विशेष करियर ओरिएंटेड स्टडी कोर्सेज और आकर्षक करियर विकल्प हैं. यह लिस्ट आप नीचे देख सकती हैं:  

  • एयर होस्टेस
  • हॉस्पिटैलिटी
  • बैंकिंग
  • इंश्योरंस
  • सेल्स/ मार्केटिंग
  • एंटरटेनमेंट
  • स्पोर्ट्स
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • साइकोलॉजी
  • टीचिंग
  • मेडिसिन/ नर्सिंग
  • डिजिटल/ आईटी
  • पब्लिक रिलेशन्स
  • फैशन डिजाइनिंग
  • सोशल वर्क/ काउंसलिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ब्यूटीशियन
  • टूरिज्म
  • थिएटर एंड ड्रामा

इसके अलावा, आजकल महिलाएं हायर एकेडेमिक डिग्रीज जैसे पीएचडी या प्रोफेशनल ट्रेनिंग (नर्सिंग, स्टेनोग्राफी) प्राप्त करके अपनी मनचाही फील्ड में जॉब कर सकती हैं या अपना कारोबार शुरू कर सकती हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता, सैलरी और सेलेक्शन प्रोसीजर

होम साइंस: भारत में आपके लिए उपलब्ध हैं ये खास करियर ऑप्शन्स

भारत में नर्स के पेशे का करियर स्कोप और संभावनाएं

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News