आज के दिन की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की चर्चा करते समय हम यह न भूलें कि हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के यंग एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी परीक्षा देने के अवसर भी सीमित होते हैं.
सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 31 मई, 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं –
HSSC ने पुरुष और महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 5532 पदों के साथ ही PGT सहित अन्य 229 पदों के लिए 11 जुलाई तक योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. HSSC ने क्लर्क सहित अन्य 56 पदों के लिए 2 जून तक आवेदन मांगे हैं. केद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश ने गैर-शिक्षण स्टाफ के 80 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़ दमन एवं दीव में मेडिकल ऑफिसर सहित कुल 33 पदों के लिए वेकेंसी निकली है.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – 31 मई, 2017
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें अप्लाई
HSSC, पंचकुला में PGT सहित अन्य 229 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें आवेदन
हरियाणा SSC ने क्लर्क समेत 56 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, शीघ्र करें आवेदन
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने गैर-शिक्षण स्टाफ के 80 पदों के लिए 5 जुलाई तक मांगे आवेदन
एडिमिनिस्ट्रेशन ऑफ दमन एवं दीव में निकली 33 मेडिकल ऑफिसर व अन्य वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation