अगर आप विभिन्न सरकारी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं तो तैयार हो जाइये क्योंकि देश के विभिन्न सरकारी कम्पनियों ने ढेरों रिक्तियों का घोषणा किया है. जी हाँ, देश के कई अग्रणी कंपनियों जैसे NHAI, NSIC, जूट निगम और मझगाँव डॉक शिपबिल्डर लिमिटेड ने मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है.
सरकारी नौकरी के अंतर्गत इन कंपनियों में अपना करियर तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह ऐसा अवसर है जिसके लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे.
नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएसआइसी) ने 56 डिप्टी जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर एवं एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 21 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) सहित अन्य 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 31 जुलाई 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
मझगाँव डॉक शिपबिल्डर लिमिटेड (MDL) ने चीफ मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर इंजीनियर एवं एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पदों हेतु 27 जुलाई 2017 तक या इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है, इन रिक्तियों के लिए ग्रेजुएट/एमबीए के साथ ही अन्य टेक्निकल डिग्री वाले उम्मीदार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए यह आवश्यक है की अभ्यर्थी पहले इन अधिसूचनाओं को विस्तार से पढ़ें और फिर इनके लिए आवेदन के स्वरुप को समझ कर अप्लाई करें.
आवेदन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप पहले वेकेंसी की विस्तृत अधिसूचना को पढ़कर आश्वस्त हो लें फिर आवेदन करें.
इन रिक्तियों के लिए आप शीघ्र ही आवेदन करें इसके पहले कि आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए और यह सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल जाए.
विभिन्न कंपनियों द्वारा घोषित वेकेंसी के लिए आप निम्न लिंक की मदद ले सकते हैं-
NSIC ने किया डिप्टी जनरल मैनेजर, एकाउंट्स ऑफिसर सहित अन्य 56 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
NHAI में करें डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 40 पदों के लिए आवेदन, अंतिम तिथि 31 जुलाई
मझगाँव डॉक शिपबिल्डर लिमिटेड (MDL) में सीनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों की है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
BBJ भर्ती 2017, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और अधिकारी के 3 पदों के लिए निकली वेकेंसी
जूट निगम ऑफ इंडिया में मैनेजर पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation