भूमंडलीकरण के इस युग में जब हामरे पास अलग अलग देशों में जाकर नौकरी करने और तलाशने का विकल्प मौजूद है,तो ऐसी स्थिति में किसी अन्य भाषा को सीखना हमारे लिए बहुत हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है. जी हाँ आप अपने देश के अलावा किसी अन्य देश की भाषा को सीख कर एक बेहतर ट्रांसलेटर की नौकरी पा सकते हैं. इस क्षेत्र में नौकरी के कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं. आप किन्ही दो देश की भाषा सीखने के बाद एक बेहतर ट्रांसलेटर के तौर पर कहीं भी नौकरी कर सकते हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि भाषा का अनुवाद ही एक ऐसा विकल्प है जो हमें दूसरे देश के लोगों के बहुत करीब लाता है. बगैर वहां की भाषा को समझे हम उनकी संस्कृति और वहां की विशेष चीजों के बारे में नहीं जान सकते.
आजकल लगभग हर देश के दूतावास में कुछ ऐसे ट्रांसलेटर की आवश्यक्ता है जो दूसरे देश की भाषा को जानते समझते हों और उसका अनुवाद कर सकते हों. ट्रांसलेशन के क्षेत्र में बेहतर नौकरी के साथ-साथ सैलरी पैकेज भी काफी बढ़िया मिलने की संभावना हैं. गौरतलब है कि रचनात्मक क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ट्रांसलेटर की नौकरी एक बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकती है. आइये ट्रांसलेशन के क्षेत्र से जुड़ी कुछ संभावनाओं के बारे में जानने की कोशिश करते है.
घर बैठे ही काम करने की सुविधा
यदि आप ट्रांसलेशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो चुके हैं,तो आपके पास फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों ही तरह की नौकरी करने का विकल्प मौजूद है. इसके अतिरिक्त यदि आप घर बैठे बैठे कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए फ्रीलांस अनुवाद एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इससे आप दिन में कुछ घंटे काम करके ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
पर्यटन के क्षेत्र में अवसरों की भरमार
सबसे अच्छी बात यह है कि ट्रांसलेशन सीखकर आप दूसरे देश की भाषा सीखने के साथ ही इंटरप्रेटर का काम भी कर सकते हैं. इसमें अनुवाद की तरह लिखित कार्य न करके मौखिक रूप से काम करना पड़ता है. आजकल सबसे ज्यादा इंटप्रेटर की मांग पर्यटन क्षेत्र में है. इसकी मदद से ही गाइड या टूरिस्ट दूसरे देश से आए पर्यटकों से रूबरू होकर उन्हें उनकी भाषा में ही अपने देश से जुड़ी अहम चीजों के बारे में बताते हैं.
भाषा पर जबरदस्त पकड़ होना जरुरी है
एक सफल और कामयाब ट्रांसलेटर बनने के लिए भाषा पर जबरदस्त पकड़ होना जरूरी है. उदाहरण के लिए, अगर आपको चीनी भाषा को हिन्दी में अनुवाद करना है तो आपकी चीनी और हिन्दी दोनों भाषा पर सही पकड़ और समझ होनी चाहिए. संस्कृति को बिना जाने-समझे अनुवाद करने से लेखन नीरस और अर्थहीन हो सकता है,जो पाठकों पर एक नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इतना ही नहीं एक अच्छे ट्रांसलेटर को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अनुवाद की प्रक्रिया मौलिक लेखन से कठिन प्रक्रिया होती है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी मातृभाषा के अलावा दूसरी भाषा की सही जानकारी और समझ का होना जरूरी है.
धैर्य के साथ काम करने की कला आनी चाहिए
एक ट्रांसलेटर बनने के लिए यह काफी नहीं है कि आप सिर्फ फर्राटेदार इंग्लिश, स्पैनिश व अन्य विदेशी भाषा बोलना जानते हैं बल्कि एक अनुवादक का मुख्य मकसद एक भाषा से दूसरे भाषा क्षेत्र में जाकर उसकी विशेषताओं को प्रदर्शित करना होता है जिसे एक भाषा से दूसरे भाषा में दिखाने की कोशिश की जाती है. इसके लिए आपके पास उस भाषा की अच्छी जानकारी होना एक आवश्यक शर्त तो है ही साथ ही इसके लिए आपके अंदर धैर्य और स्थिरता का होना भी बहुत जरूरी है. आपको अनुवाद करते समय शब्दों के विकल्पों में से सटीक शब्दों का चयन करना होता है और धैर्य के आभाव में यह काम आपके लिए मुश्किल होने के साथ ही वांछित परिणाम में भी अवरोध उत्पन्न करेगा.
लगभग सभी भाषाओं में अवसरों की भरमार
हमारे समाज में अनुवाद को लेकर एक आम धारणा यह है कि अनुवादक का मुख्य कार्य हिंदी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना होता है जबकि वास्तविकता इससे बिलकुल अलग है. वैश्वीकरण के इस दौर में आज विश्व की अनेक भाषाओं में ट्रांसलेटर की जरुरत है. एक क्षण के लिए अगर हम विश्व की बात छोड़ भी दें तो हमारे देश के भीतर ही अनेक कई भाषाएं हैं जैसे, कि गुजराती, मराठी, तमिल,बंगाली,उड़िया, पंजाबी, तेलगु,मैथिलि,कन्नड़, संस्कृत आदि में भी अनुवाद की पूरी संभावना होती है. ऐसी स्थति में अपने देश के अंदर ही अलग-अलग भाषाएं सीखकर एक बेहतर अनुवादक बनने के सपने को साकार किया जा सकता है.
संभवित सैलरी अथवा पैकेज
एक ट्रांसलेटर को नौकरी के शुरुआती दिनों में लगभग 15 से 20 हजार तक मासिक सैलरी मिलने की संभावना होती है. बाद में अनुभव और ज्ञान के आधार पर इसमें बढ़ोतरी होती है.
अतः यदि आपको भिन्न भिन्न प्रकृति और संस्कृति के लोगों से मिलना जुलना अच्छा लगता है या फिर एक भाषा को दूसरे भाषा में समझकर लिखने में आनंद आता है तो आप बेशक ट्रांसलेशन के क्षेत्र में अपने करियर की तलाश कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation