UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल छात्र इस समय अपने रिजल्ट का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे है, जिसकी घोषणा बोर्ड की ओर से जल्द की जाने वाली है लेकिन इसके बीच एक और खबर चर्चा में है कि साइबर ठग अभिभावकों को फोन कर छात्रों के फेल होने की बात कहकर पैसों के बदले पास कराने का झांसा दे रहे हैं. बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इसे गंभीर साइबर ठगी करार देते हुए सतर्क रहने की अपील की है और ऐसे मामलों की तुरंत शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक को देने को कहा है.
UP Board 10th, 12th Result 2025: शुरू हुआ रिजल्ट काउंटडाउन! upmsp.edu.in पर जारी होगा रिजल्ट
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि UP Board Result 2025 को 20 अप्रैल 2025 या माह के अंतिम सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर जारी किया जायेगा जहां से छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोर कार्ड देख सकेंगे.
UP Board Result छात्रों की बढ़ रही बेसब्री, कब आयेगा रिजल्ट?उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए करीब 54.38 लाख छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इनमें हाईस्कूल के 27.40 लाख और इंटरमीडिएट के 26.98 लाख छात्र शामिल हैं. यूपी बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) कभी भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इससे जुड़ी सबसे ताज़ा जानकारी आपको यहीं पर सबसे पहले मिलेगी. Update- 11: 33 AM 17 Apl 2025 UP Board Result 2025: जल्द जारी होगा UPMSP का नोटिफिकेशनउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जल्द ही बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकेंगे. Update- 09: 11 AM 17 Apl 2025 UP Board Result 2025: नंबर बढ़ाने की धोखाधड़ी पर सख्त निर्देश, FIR के आदेशUP बोर्ड ने रिजल्ट से पहले नंबर बढ़ाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को लेकर सख्ती दिखाते हुए मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने साफ कहा है कि यदि किसी भी प्रकार की ऐसी धोखाधड़ी की सूचना मिलती है तो उसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कराई जाए. Update- 09: 07 AM 17 Apl 2025 |
UP Board Result से पहले सक्रिय हुए साइबर ठग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के परिणाम तैयार किए जा रहे हैं. इसी बीच परीक्षा दे चुके कुछ छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के पास साइबर ठगों के फोन कॉल आने लगे हैं.
फेल बताकर पैसे लेकर पास कराने का प्रलोभन:
जागरणडॉट कॉम की एक खबर के अनुसार, साइबर ठग अभिभावकों को फोन कर यह कह रहे हैं कि उनके बच्चे दो या अधिक विषयों में फेल हो गए हैं. यदि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे पास हो जाएं, तो उन्हें कुछ रुपये देने होंगे. एक आडियो कॉल में ठग ने छह हजार रुपये मांगकर आश्वासन दिया कि अंक बढ़ाकर पास करा देगा. वहीं, दूसरे कॉल में तीन हजार रुपये की मांग की गई, जिस पर अभिभावक ने एक हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनी.
बोर्ड सचिव ने दी चेतावनी:
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इन कॉल्स को पूरी तरह से साइबर ठगी करार दिया है और सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इन कॉल्स का कोई संबंध यूपी बोर्ड या किसी आधिकारिक प्रक्रिया से नहीं है.
फोन कॉल की तुरंत DIOS को दें जानकारी:
भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को निर्देशित किया है कि यदि इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है, तो तुरंत एफआईआर (FIR) दर्ज कराई जाए. इससे साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी.
अभिभावकों से अपील – ठगों के बहकावे में न आएं
बोर्ड सचिव ने दोहराया कि छात्र या अभिभावक किसी भी हालत में ऐसे फोन कॉल्स की बातों में न आएं और किसी को भी पैसे न दें. साथ ही, इस तरह की किसी भी सूचना को तुरंत संबंधित शिक्षा अधिकारी को दें ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/Nu8zjCDHqm
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 16, 2025
Comments
All Comments (0)
Join the conversation