UP Board कक्षा 10th और 12th दोनों ही कक्षाओं के exam दिनांक 6 फ़रवरी 2018 से शुरू होने वाले हैं| यानि की परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 2 महीने बचे हैं| स्टूडेंट्स भी रिविजन करने में जुट गए हैं। अभिभावक (पेरेंट्स) रात-रात भर बच्चों के साथ उठकर कॉफी पी रहे हैं ताकि उनके बच्चों की तैयारी अच्छे तरीके से हो जाए। लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी एक डर तो लगा ही रहता है। डर होता है कि एग्जाम्स में कैसे करें बेहतर प्रदर्शन ? अगर आपको भी यही डर है तो ये लेख पूरा पढ़ें... इस लेख के द्वारा हम आपको एग्जाम के 2 महीने पहले बेहतर प्रदर्शन करने के कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं :
1. टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें :
- टाइम टेबिल में सभी विषयों को प्रमुखता देना जरूरी है। यदि आप नियमित रूप से ऐसा करेंगे, तो विश्वास कीजिए आपका आधा तनाव तो अपने आप ही छूमंतर हो जाएगा।
- दरअसल, ऐसा कहने की वजह यह है कि परीक्षा परिणाम को बेहतर करने में किसी एक विषय की नहीं बल्कि सारे विषयों के कुल योग का महत्व होता है।
- प्रायः ऐसा देखा गया है कि कुछ बच्चे किसी एक विषय में तो बहुत अच्छा स्कोर करते हैं, जबकि दूसरे में औसत। इससे उनके परीक्षा रिजल्ट के कुल अंक प्रतिशत पर असर पड़ता है।
2. उत्तर लिखने का तरीका सुधारें :
कभी-कभी आपको सभी प्रश्नों के उत्तर पता होते हैं और आप बहुत अच्छे से उन्हें हल भी करते हैं लेकिन फिर भी कम मार्क्स मिलते हैं इसका एक ही कारण हैं आपके लिखने का तरीका | सबसे पहले अपने लिखने का तरीका बदले |
- हैण्ड राइटिंग अच्छी रखे,
- सफाई से लिखे,
- उत्तर लिखते समय हैडिंग, सब हैडिंग ज़रूर इस्तेमाल करें,
- बुलेट पॉइंट्स हो,
- एक डायग्राम जरुर हो(जहाँ आवश्यकता हो)
- टेबल हो(जहाँ आवश्यकता हो)
CBSE और UP बोर्ड की परीक्षा में कैसे लिखें प्रश्नों के सटीक उत्तर?
3. टॉपिक विभाजित कर पढ़ाई करें :
- ऐसा देखा गया है कि छात्र बहुत सारी चीजों को एक साथ और एक ही दिन में पढ़ने की कोशिश करतें है। ऐसा करने से बचना चाहिए।
- आप प्रत्येक विषय को टॉपिक में विभाजित करें और एक दिन में आप एक विषय की एक टॉपिक का पूरा अध्ययन करें और उन इकाई से संबंधित प्रश्न और सभी डाउट अच्छी तरह हल करें ।
4. छोटे भागों में विभाजित कर लें :
- कोई भी बड़ी और मुश्किल से याद होनी वाली चीजों को आप अलग अलग हिस्सों में करके याद करने की कोशिश करे|
- किसी भी बड़ी चीज को याद करने का आसान तरीका यही है की उसे अपने हिसाब से छोटा करके याद रखे की जब आप परीक्षा में उसे लिखना शुरू करो तो उन छोटे छोटे हिस्सों से वो पूरा याद आजाये |
5. पुराने पेपर्स सॉल्व करें :
- बोर्ड परीक्षाओं कि तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका यह हैं कि आप गतवर्षो के पेपर्स को सॉल्व करें| इनसे आपको बहुत मदद मिलती है और उनमें से कुछ प्रश्न ऐसे भी होते हैं जो हर बार बोर्ड परीक्षा में दोहराए जाते हैं| इसलिए गत वर्ष के पेपर्स को हल करना बिलकुल भी ना भूलें|
- पूर्व 10 वर्ष के पेपर पढ़े और उन्हें हल करे|
निष्कर्ष : ऊपर दिए गये सुझावों को अगर आप अपने दिनचर्या में शामिल कर पढ़ना शुरू करें तो निश्चित ही बिना किसी द्विधा आसानी से आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं| क्यूंकि पढ़ाई हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा हैं और अगर हमें पढ़ना है तो परीक्षा तो देने ही पढ़ेंगे| इसलिए परीक्षाओं से डरे नहीं बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करें। हल्का तनाव या दबाव होना स्वाभाविक है| लेकिन ज्यादा घबराहट परेशानी का कारण बन सकती हैं। यह आपके चारों ओर एक नकारात्मक घेरा बना देती है जिसका बुरा असर आपके पढ़ाई पर पड़ता हैं। इसलिए तनाव को हटा कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। अपना पढ़ने का समय निश्चित कर लें और कम से कम आधा घंटा अपने विषय को दें और अच्छे से सभी विषय का रिवीज़न करें और अच्छे अंकों के साथ अपनी परीक्षा को पास करें|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation