UPPCS मुख्य परीक्षा 2014 सामान्य अध्यन II प्रश्न पत्र

Jan 17, 2017, 19:15 IST

UPPCS Exam पास करना एक गर्व की बात है। UPPCS परीक्षा अन्य राज्यों के PCS Exams के मुक़ाबले कठिन हैं। UPPCS Exam में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होती हैं। इसलिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए UPPCS परीक्षार्थियों को लगण के साथ तैयारी करनी चाहिए। यहां हम UPPCS Mains Exam 2014 प्रश्न-पत्र II दे रहे हैं जो कि UPPCS Mains Exam की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

उत्तर प्रदेश पी. सी. एस. (मुख्य) परीक्षा, 2014
सामान्य अध्ययन
द्वितीय प्रश्न – पत्र

आधुनिक इतिहास
मुगल साम्राज्य का विघटन एवं यूरोपीय वाणिज्य का प्रारम्भ

1.    निम्नांकित में से कौन स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था?
(a) लॉर्ड माउन्टबेटन
(b) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्रिय आन्दोलन

2.    भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, का प्रारम्भ किया थ –
(a) जवाहर लाल नेहरू ने
(b) श्रीमती इंदिरा गाँधी ने
(c) लाल बहादुर शास्त्री ने
(d) मोरारजी देसाई ने

विश्व का भूगोल
आर्थिक भूगोल

3.    भारत में रबड़ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य (2013) था –
(a) उत्तराखण्ड
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल

4.    भारत में हीरे की खानें कहाँ है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडू

5.    जनगणना 2011 के अनुरूप निम्नांकित उत्तर प्रदेश के जिलों में से किस क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
(a) इलाहाबाद
(b) बनारस
(c) हमीरपुर
(d) उत्राव

भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था
नागरिकता, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, राज्य. के नीतिनिदेशक तत्व

6.    भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिधान्त को शामिल किया गया है?
(a) 11
(b) 16
(c) 21
(d) 26

7.    भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिन्दू’ शब्द निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नही करता?
(a) बौद्ध धर्मावलम्बी को
(b) जैन धर्मावलम्बी को
(c) सिख धर्म मानने वालों को
(d) पारसी धर्म मानने वालों को

8.    निम्नलिखित में कौन एक मौलिक अधिकार नही है?
(a)    उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार
(b)    समान काम के लिए समान वेतन
(c)    कानून के समक्ष बराबरी
(d)    धर्मपालन की स्वंतत्रता का अधिकार

9.    भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य है?
(a) नौ
(b) ग्यारह
(c) बारह
(d) बीस

10.    निम्नलिखित में से कौन सा तत्व भारतीय संविधान के भाग IV A (मूल कर्तव्य) में वर्णित नही है?
(a)    राष्ट्रिय ध्वज का आदर करना|
(b)    भारत के सभी लोगों के मध्य भाईचारे का भाव विकसित करना|
(c)    अपने माता - पिता और गुरुओं का आदर करना|
(d)    हमारी समग्र संस्कृती मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना|

11.    मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल है-
(a)    सम्पति के अधिकार पर
(b)    समानता के अधिकार पर
(c)    धर्म के अधिकार पर
(d)    मानव होने के नाते मानव गरिमा पर

संघ एवं राज्य की कार्यपालिका, आपात उपबन्ध

12.    भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली है निम्न राष्ट्र से -
(a) कनाडॉ
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ग्रेट ब्रिटेन

13.    निम्नांकित में से कौन राज्य सरकार का क़ानूनी सलाहकार है?
(a) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(d) सॉलिसिटर जनरल
(d) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

14.    भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार का आपातकाल होता है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक

15.    यदि भारत में राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद का एक ही समय बिन्दु पर खाली हो जाता है तो राष्ट्रपति का पद अस्थायी तौर पर निम्नांकित अधिकारी धारण करेगा -
(a)    भारत का प्रधानमंत्री
(b)    सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c)    सशस्त्र बलों का सर्वोच्च अधिकारी
(d)    उपरोक्त में से कोई नहीं

16.    निम्नलिखित में से कौनसा सही है? अध्य्क्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है?
(a)    कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है|
(b)    राष्ट्रपति अपने मंत्री परिषद् का चयन स्वंय करता है|
(c)    राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नही कर सकता है|
(d)    ऊपर वर्णित सभी सही है|

17.    कोई विधेयक धन है या नही इसका निर्णय कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसदीय कार्यमंत्री
(c) राज्यसभा के सभापति
(d) लोकसभा अध्यक्ष

18.    भारत का योजना आयोग एक –
(a) राजनैतिक संस्था है
(b) गैर-राजनैतिक संस्था है
(c) अर्द्ध राजनैतिक संस्था है
(c) वैधानिक संस्था है

संघ - राज्य संबंध, प्रशासन, जम्मू कश्मीर राज्य

19.    लोकसभा का स्पीकर किसे सम्बोधित कर अपना त्यागपत्र देता है?
(a)    राष्ट्रपति को
(b)    प्रधानमंत्री को
(c)    लोकसभा के डिप्टी - स्पीकर को
(d)    भारत के प्रधान न्यायाधीश को

20.    राज्यपाल को पद गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?
(a)    राष्ट्रपति
(b)    उपराष्ट्रपति
(c)    राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d)    विधानसभा अध्यक्ष

21.    भारत के किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते है?
(a) 400
(b) 450
(c) 500    
(d) 550

22.    निम्नलिखित में से कौन - सा विकल्प गलत है? लोकवित सरकार की वितीय क्रियाकलापों का अध्ययन है| इसके अंतर्गत आते है-
(a)    सार्वजनिक खर्च का परिक्षण
(b)    सार्वजनिक राजस्व
(c)    वितीय प्रशासन
(d)    व्यावसायिक बैंको के कार्य निष्पादन

23.    निम्नलिखित में से कौन सही है? संघ लोक सेवा आयोग एक -
(a) नियामक संगठन है|
(b) वैधानिक संगठन है|
(c) संसदीय अध्यादेश से स्थापित है|
(d) संवैधानिक संगठन है|

24.    भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य केंद्र के लिए है केवल एक राज्य इसका अपवाद है -
(a) आन्ध्र प्रदेश    
(b) जम्मू – कश्मीर
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

न्याय व्यवस्था (संघ एवं राज्य)

25.    भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में निम्न अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है -
(a) 138
(b) 140
(c) 142
(d) 146

पंचायती राजव्यवस्था व संविधान संशोधन अनुसूची

26.    निम्न में से कौन सा एक मतदान आयु घटाने से संबंधित संविधान संशोधन है?
(a) 61वाँ संशोधन
(b) 44वाँ संशोधन
(c) 42वाँ संशोधन
(d) 24वाँ संशोधन

27.    भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौन सी सूची राज्यों के नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
(a) पहली सूची
(b) दूसरी सूची
(c) तीसरी सूची
(d) चौथी सूची

28.    भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधन का क्रियान्वयन हो चुका है?
(a) 68
(b) 78
(c) 88
(d) 98

29.    भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकरों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दिया गया है?
(a)    अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(b)    संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c)    सम्पति का अधिकार
(d)    धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

30.    वह कौन सा विधेयक है जो 2013 - 14 में अंतिम क्षणों में भारत की संसद के समक्ष से वापस ले लिया गया?
(a)    सूचना का अधिकार सम्बन्धी विधेयक
(b)    दागी विधायकों से संबंधित विधेयक
(c)    खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी विधेयक
(d)    उपरोक्त में से कोई नही

अर्थव्यवस्था
गरीबी एवं बेरोजगारी

31.    निम्नांकित भारतीय सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवारण कार्यकरम में से एक नही है उल्लेख कीजिए -
(a)    महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(b)    राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(c)    स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
(d)    राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष

32.    निम्नलिखित में से कौन सा एक बेरोजगार के लिए उतरदायी नही है?
(a) तीव्र जनसंख्या वृध्दि
(b) कौशल का अभाव
(c) प्रति-व्यक्ति आय में वृध्दि
(d) जनशक्ति नियोजन का अभाव

33.    भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है?
(a) योजना    
(b) वित्त आयोग
(c) एन. एस. एस. ओ
(d)यू. एन. ओ.

आर्थिक नियोजन एवं राष्ट्रीय आय/ बजट

34    निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य आत्मनिर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(c) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(d) पंचम पंचवर्षीय योजना

35    सूची -I को सूची -II – से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
(a)    प्रथम पंचवर्षीय योजना    1. 1980-85
(b)    तृतीय पंचवर्षीय योजना    2. 1951-56
(c)    चतुर्थ पंचवर्षीय योजना    3. 1961-66
(d)    छठी पंचवर्षीय योजना    4. 1969-74
        A    B    C    D
(a)    1    2    3    4
(b)    1    2    3    4
(c)    1    2    3    4
(d)    1    2    3    4

कृषि, उद्योग एवं व्यापार

36.    भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वितीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है| इन बैंको की स्थापना की सिफारिश निम्न समिति ने की है -
(a) अरविन्द मायाराम
(b) युद्धवीर रेड्डी
(c) बिमल जालान
(d) नचिकेत मोरे

37.    भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है -
(a) 100%
(b) 80%
(c) 60%
(d) 40%

38.    कृषि वित एवं पुनर्वित में सबसे बड़ी संस्था कौन सी है?
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(b) नाबार्ड
(c) केन्द्रीय सहकारी बैंक
(d) भूमि विकास बैंक

मुद्रा/बैंकिंग एवं कर प्रणाली, केन्द्र – राज्य वितीय सम्बन्ध

39.    शराब पर उत्पादन कर लगाया जाता है -
(a) केंद्र सरकार द्वारा    
(b) राज्य सरकारों द्वारा
(b) नगर निगमों द्वारा
(c) जिला बोर्ड द्वारा

40.    निम्नलिखित में से कौनसा समूह औद्योगिक सम्बन्ध का सह-भागीदार नही है?
(a)    उपभोक्ता एवं उनके संगठन
(b)    श्रमिक एवं उनके संगठन
(c)    प्रबन्धक एवं उनके संगठन
(d)    राज्य सरकारें एवं केंद्र सरकार

विज्ञान
भौतिक विज्ञान

41.    निम्नलखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ीयों के इंजन को ठंडॉ करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(a) पॉलिग्राफ
(b) टरबाइन
(c) रेडियेटर
(d) क्वाईन्ट

42.    ऊष्मीय आयनन सिधान्त एक महत्वपूर्ण देन है -
(a) एच. जे. भाभा की
(b) एम. एन. साहा की
(c) सी. वी. रमन की
(d) जे. सी. बोस की

43.    निम्नलिखित सिधान्त पर रॉकेट कार्य करता है-
(a)    अवोगाद्रो अवधारणा
(b)    ऊर्जा संरक्षण
(c)    संवेग संरक्षण (Momentum Conservation)
(d)    बरनूली सिधान्त (Bernoullis Theorem)

44.    साबुन के बुलबुले का आन्तरिक दाब होता है -
(a)    वायुमण्डलीय दाब के बराबर
(b)    वायुमण्डलीय दाब से अधिक
(c)    वायुमण्डलीय दाब से कम
(d)    उपर्युक्त में से कोई नहीं

45.    निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक (Best Conductor) है?
(a) जल
(b) पारा (Mercury)
(c) बेन्जीन
(d) चमड़ा

46.    मरीचिका (Mirage) का बनना उदाहरण है-
(a)    अपवर्तन का (Refraction)
(b)    परिक्षेपण का (Dispersion)
(c)    कुल आन्तरिक परावर्तन का (Disffraction)
(d)    विवर्तन का (Total Internal reflection)

47.    निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है?
(a) सिस्मोग्राफ के द्वारा
(b) स्टेथोस्कोप के द्वारा
(c) कोमोग्राफ के द्वारा
(d) पेरिस्कोप के द्वारा

48.    प्रकाश का रंग निर्धारित होता है इसके -
(a)    वेग द्वारा (Velocity)
(b)    आयाम द्वारा (Amplitude)
(c)    आवृति द्वारा (Frequency)
(d)    तरंग लम्बाई द्वारा (Wave length)

रसायन विज्ञान

49.    स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया निम्नलिखित को मिलाकर बनाया जाता है -
(a)    नाइट्रिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल
(b)    नाइट्रिक अम्ल तथा हइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c)    सल्फ्यूरिक अम्ल तथा हइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d)    सिट्रिक अम्ल तथा बेन्जोइक अम्ल

50.    Cu-T का सर्वमान्य दुष्प्रभाव है -
(a) रक्तस्त्राव
(b) दर्द
(c) वेधन
(d)श्रोणि प्रदाहक रोग

51.    मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है -
(a) लौह
(b)सोडियम
(c) ऑक्सीजन
(d) आयोडीन

52.    कार्बन की मात्रा अधिकतमहोती है-
(a) ढलवा लौह में
(b) लौह में
(c)स्टील में
(d) मिश्रधातु स्टील में

53.    निम्नलिखित में से कोन सी धातु सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में है?
(a) लेड
(b) निकल
(c) पारा
(d) टीन

54.    निम्नलिखित में से कौन ‘सुखा बर्फ’ (Dry Ice) कहलाता है?
(a) निर्जलीय बर्फ
(b) ठोस हाइड्रोजन पराक्साइड
(c) ठोस जल
(d) ठोस कार्बन डॉइआक्साइड

55.    गोताखोरे (Divers) के साँस लेने सम्बन्धी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैस है –
(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हिलियम
(c) ऑक्सीजन तथा ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन तथा नियॉन

56.    निनालिखित में से कोन सा बहुलक बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने में उपयोग किया जाता है?
(a) बैकेलाइट
(b) पालिऐमाइड
(c) टेफ़लॉन
(d) पॉलीयूरीथेन

मानव चिकित्सा विज्ञान (जन्तु विज्ञान)

57.    चिकित्सकीय भाषा में ‘गोल्डन आवर’ का सम्बन्ध है?
(a) कैंसर के अंतिम चरण में
(b) गर्भ में शिशु की जानकारी से
(c) हद्याघात से
(d) वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से

58.    बीटा – ब्लाकर एक औषधि है बचने हतु –
(a) हद्याघात से
(b) प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से
(c) चिरकालिक मधुमेह से
(d) इनमे से कोई नहीं

59.    निम्नलिखित में किसकी क्रियाविधि रिकोर्ड करने हेतु E.E.G किया जाता है?
(a) हदय (Heart)
(b) फुफ्फुस (Lungs)
(c) मस्तिष्क
(d) वृक्क (Kidney)

60.    ओरल सब्म्युअस फाइब्रेसिस बीमारी का कारण है?
(a) मदिरापान
(b) तम्बाकू धुम्रपान
(c) तमाकू युक्त गुटखा
(d) लाल मांस का सेवन

61.    BMD परिक्षण किया जाता है?
(a) गठिया हेतु (Arthritis)
(b) अस्थिरंध्रता हेतु (Osteoporosis)
(c) अस्थि मलेसिया हेतु (Osteomalacia)
(d) इनमे से कोई नहीं

62.    सेब का हदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है क्योकि ये बड़े स्त्रोत है-
(a) सोडियम व पोटैशियम के
(b) फास्फोरस व मग्निसियम के
(c) पोटैसशियम व फास्फोरस के
(d) केवल पोटैसशियम के

63.    मानव शरीर के भीतर भाग में रोगों की पहचान की जाती है-
(a) कर्डीयोग्राफ द्वारा
(b) एन्डोस्कोप द्वारा
(c) जायरोस्कोप द्वारा

64.    प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता से पाये जाने वाला कार्बनिक यौगिक है|
(a) ग्लूकोज
(b) फ्रक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) सेलूलोज

विज्ञान प्रौद्योगिकी

65.    निम्नालिलिखित में से किसके मापन में फोनोमिटर का उपयोग किया जाता है?
(a) प्रकाश के चमकिलेपन की क्षमता (Power of Brightness)
(b) अत्यधिक उच्ताप (Extremity High Temprature)
(c) विद्युत चुम्बकीय तरंग की आवृति (Frequency of Eletronegative Wave)
(d) वायुमण्डलीय आर्द्रता (Atmospheric Humidity)

66.    निम्नलिखित में से किसका नाभिकीय ईंधन (Nulear fuel) के रूप में प्रोयोग नहीं किया जा सकता है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) कल्शियम
(d) प्लूटोनियम

प्रादेशिक सामान्य-ज्ञान

67.    उत्तराखण्ड राज्य की स्थापन हुई -
(a) सन् 1999 में
(b) सन् 2000 में
(c) सन् 2001 में
(d) सन् 2002 में

तर्कशक्ति परिक्षा

68.    A और B कवि और विद्यार्थी और व्यापारी है; A और E समाजसेवी है : A; B तथा D कवि है| कोन कवी; पहलवान और विद्यार्थी है?
(a) A    
(b) B    
(c) C    
(d) D

69.    कृष्ण अपने घर से 1 किमी. पूर्व चलता है; फिर 1 किमी. पश्चिम चलता है| उसे अपने घर पहूँचने के लिए चलना चाहिए|
(a) 1 किमी. उत्तर
(b) 1 किमी. दक्षिण
(c) 2 किमी. दक्षिण
(d) 2 किमी. उत्तर

70.    एक ट्रेन स्थान ‘A’ से सायंकाल 5 : 00 pm पर प्रारम्भ होकर स्थान ‘B’ पर सायंकाल 6 :00 pm पर पहुँचती है| दूसरी ट्रेन स्थान ‘B’ से सायंकाल 5 : 00 pm पर प्रारम्भ होकर ‘A’ पर 6 : 30 pm पर पहुँचती है| ये ट्रेन आपस में एक दुसरे को पार करेगी|
(a) 5 : 56 pm
(b) 5 : 48 pm
(c) 5 : 42 pm
(d) 5 : 36 pm

71.    आयत चित्र खींचने के लिए क्या होना चाहिए?
(a) केवल सामान वर्ग-अन्तराल
(b) केवल असमान वर्ग-अन्तराल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) न (a) और न ही (b)

72.    निम्नलिखित आरेख एक कम्पनी में काम करने वाले इंजीनियरों की संख्या 2 से. श्रमिको की संख्या 7 से तथा प्रशासको की संख्या 5 से दर्शाता है| यदि प्रशासको की संख्या 50 है, तो श्रमिकों की संख्या होगी -

UPPCS Mains Paper II

(a) 150
(b) 100
(c) 175
(d) 200

73.    एक कोर्स में प्रवेश लेने वाले कुल 10% विद्यार्थी कोर्स पूरा होने से पहले छोड़ देते है, तथा इनसे 30% लडकियाँ है| यदि काँलेज में कुल 200 विद्यार्थी प्रवेश लेते है तथा उनमे 50 लडकियाँ है, तों लड़कियाँ की संख्या, जो कोर्स पूरा करती है, होगी –
(a) 44
(b) 42
(c) 4036
(d) 36

74.    यदि PERFECT का RGUIHFW हो, तों इसी कूट में BROWN लिखा जाता है-
(a) CSQYP    
(b) DSRZQ    
(c) CTRYQ    
(d) DTRZQ

75.    निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्हित के स्थान पर क्या आएगा?
B2E,D5H,F12K,H27H,?
(a) 158Q    
(b) 157Q    
(c) J58Q    
(d) J58P

76.    यदि P निरोपित करे ‘+’ को , R ‘x’ को, S को तथा T निरुपित करे  को , तो 5R9P7S9T3P6 का मान होगा-
(a) 54
(b) 55
(c) 60
(d) 59

77.    निम्नलिखित संख्या श्रेणी में एक गलत संख्या दी हुई ; 3, 5,13, 49, 241, 1445, 10081 वहे संख्या है?
(a) 1445
(b) 241
(c) 49
(d) 13

78.    AZB : CXD :: EVF:?
(a) HSR    
(b) GTH    
(c) GHT    
(d) RIS

79    श्रीमान A श्रीमती B से मिलते है| B एक पुत्र C तथा एक पुत्री D की माता है| A की E माता है| C विवाहित है और उसका एक पुत्र है| B की E बहु है| A, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) चाचा
(b) पौत्र
(c) पुत्र
(d) भतीजा

80.    निम्नलिखित में से विषय चुनिए –
(a) ADBC    
(b) DGEF    
(c) GJHI    `
(d) KMLN

81.    निम्रलिखित सारणी में लुप्त संख्या?
UPPCS Mains 2014 Paper II

(a) 30    
(b) 25    
(c) 27    
(d) 32

गणित

82.    एक पिता अपने पुत्र से कहता है, “जब तुम पैदा हुए थे तब मै तुम्हारी आयु का था”| यदि पिता की वर्तमान आयु 64 वार्स है, तों 10 वर्ष बाद पुत्र की आयु होगी –
(a) 42वर्ष    
(b) 44वर्ष    
(c) 38 वर्ष    
(d)50 वर्ष

83.    रु. 6240 की राशि का भुगतान तीस किश्तों में इस प्रकार किया जाना है की प्रत्येक किश्त अपनी पिछली किश्त दस रूपये अधिक होगी| पहली किश्त होगी –
(a) रु. 36 की
(b) रु.63 की
(b) रु. 37 की
(d) रु. 73 की

84.    सह्सम्बध गुणाकं का मूल्य निम्न के मध्य होता है?
(a) -1 से +1
(b) -1 से 0
(c) 0 से +1
(d) -  से +

85.    शतमक चर की वो संख्या है जो बारंबारता योग को “K” बराबर भागों में बाँटता है| K होगा?
(a) 99
(b) 100
(c) 101
(d) उपरोक्त में से कोई नही

86.    चतुर्थांक तथा दशांक बारंबारता योग को (K1, K2) बराबर हिस्सों में बाँटता है| (K1, K2) होंगे?
(a) (4,10)
(b) (3,9)    
(c) (3,11)    
(d) (4.9)

87.    निम्न प्रेक्षणों 0, 1, 6, 7, 2, 3, 7, 6, 6, 2, 6, 0, 5, 6, 0 का बहुलक होगा –
(a) 3.8    
(b) 5    
(c) 6    
(d)उपयुक्त में से कोई नहीं

88.    यदि चर लम्बाई हो जो की सेंटीमीटर में मापी गयी , तो मानक विचलन की इकाई होगी –
(a) सेमी.
(b) (सेमी.)2
(c) (सेमी.)-1
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

UPPCS Mains Paper II

90.    एक अनभिनत सिक्के को तीन उछाला गया| कम से कम दो शीर्ष मिलने की प्रायिकता होगी?
(a) 1/4 
(b) 3/4
(c) 1/2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

91.    निम्न तालिका में किसी संस्था की वार्षिक सदस्यता हुई है :
वर्ष       Y1    Y2    Y3    Y4    Y   Y6    Y7
सदस्य    25    47    54    75    86    94    99
Y6 की तुलना में Y7 में प्रतिशत वृद्धि है|
(a) 5.01
(b) 4.97
(c) 4.95
(d) 5.32

92.    आँकड़ों का चित्रीय वर्णन दिया जा सकता है?
(a) केवल आयत चित्र से
(b) केवल तोरण से
(c) केवल बारम्बारता बहुभुज से
(d) उपरोक्त सभी

93.    किसी तहसील में व्यक्तियों की संख्या इस प्रकार है –
बच्चे    व्यस्क    प्रौढ़
250    450    200
बच्चों क पाई-चित्र में केद्र का कोण बनेगा?
UPPCS Mains Paper II

94.  N1 और वाले दो समुच्चयों के योगात्मक मध्य M1 तथा M2 है| दोनों समुच्चयों को मिला देने पर उनका योगात्मक मध्य होगा?
UPPCS Main Paper II
95.    निम्न समुच्चय 2000, 1180, 1785, 1500, 560, 782, 1200, 385, 1123, 222 की मध्यिका होगी
(a) 1151.5    
(b) 1171.7    
(c) 1177.3    
(d) 1180.5

UPPCS Mains Paper II

97.    दो संचयी बारम्बारता बंटन जहाँ एक दुसरे को काटते है वह बिंदु तदनुरूपी होगी –
(a) मध्य के
(b) मध्यिका के
(c) बहुलक के
(c) उपरोक्त में से कोई नहीं

98.    यदि A, B, C, D और E का मध्य 50 तथा B, C, D और E का माध्य 60 है, तो A मान होगा 
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25

99.    एक प्रश्न पत्र में 10 प्रश्न है तथा प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सत्य अथवा असत्य में दिया जा सकता है| संभावित उत्तरों की कुल श्रृंखलाएं होगी| 
(a) 10
(b) 45
(c) 100
(d) 1024

UPPCS Mains Paper II

101.    निम्नलिखित सारिणी चार नगरों का क्षेत्रफल (हजार वर्ग किमी. में) तथा जनसंख्या (मिलियन
में) देती है-
नगर         A       B       C       D
क्षेत्रफल    125    140    180    200
जनसंख्या    25    40     60      50
(a) A    
(b) B    
(c) C    
(d) D

UPPCS Mains Paper II

UPPCS Mains Paper II

104.    संख्याओं 1, 5, 2, 8, 9, 7, 16 की मध्यिका होगी-
(a) 5
(b) 7
(c) 6.5
(d) 8.5

105.    संख्याओं 0, 2, 4, 6, 8, का हरात्मक माध्य होगी-
(a) 0
(b) 4
(c)  
(d) 4.8

106.    संख्याओं 1, 2, 4, 8, 16, का ज्यामितीय होगा-
(a) 0
(b) 4
(c) 6
(d) 8

107.    एक बाजार dसर्वेक्षण में 5000 ग्राहकों पर प्रेक्षण के लिए है, जिसमें 40% एक उत्पाद का मात्र ब्राण्ड A, 25% उत्पाद का ब्रांड A तथा ब्रांड B दोनों ओर शेष उत्पाद का मात्र ब्रांड B का उपयोग करते है| लोगो की संख्या जो उत्पाद के ब्रांड B उपयोग नहीं करते, है –
(a) 1250
(b) 1500
(c) 1600
(d) 2000

108.    एक पाई-चार्ट कंपनी A, B  तथा C का लाभ दर्शाता है| यदि तीनों कंपनियों का लाभ रु. 720 लाभ हो तथा पाई-चार्ट में कम्पनी A  के सापेक्ष कोण 120 हो, तो A का लाभ लाख रूपये में होगा –
(a) 120
(b) 240
(c) 320
(d) 360

109.    दो पुरुषों A, B तथा दो महिलाओं C ओर D के समूह का औसत वजन 65 किग्रा. है| यदि दोनों पुरुषों का औसत वजन 70 किग्रा. तथा D का वजन 58 किग्रा. हो, तो C का वजन होगा –
(a) 58 किग्रा.
(b) 60 किग्रा.
(c) 62 किग्रा.
(d) 65 किग्रा.

110.    एक टेस्ट में छ: विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंक 12, 25, 18, 18, 20, 22 है| विद्यार्थियों की संख्या जिनके अंक औसत अंक से अधिक हो, होगी –
(a)1    
(b)2    
(c)3    
(d)4

111.    एक कम्पनी के छ:कर्मचारीयों की रूपये में मासिक आय 15,000, 15,500, 17,500, 18,000, 28,000, 30,000 है| कर्मचारियों की संख्या जिनकी आय बहुलक से अधिक ओर माध्य से कम है, होगी –
(a)0    
(b)1    
(c)2    
(d)3

UPPCS Paper II

113.    किसी आयात की लम्बाई 20% बढाई गई तथा उसकी चौड़ाई 20% घटाई गई हो, तो क्षेत्रफल –
(a) 4% बढ़ जायेगा
(b) 4% घट जायेगा
(b) 20% बढ़ जायेगा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

114.    यदि A : B = 5 : 7 ओर B : C = 9 : 11,तो A : C  
(a) 45 : 47
(b) 49 : 99
(c) 63 : 55
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

115.    54 को हिस्से में इस तरह बाँटना है कि 10 गुना पहला हिस्सा और 22 गुना दूसरा हिस्सा मिलकर 780 हो जाये, तो पहला हिस्सा होगा –
(a) 30
(b) 32
(c) 34
(d) 39

UPPCS Mains Paper II

117.    निम्नलिखित संख्याओं में से कौन नीचे दी गई श्रेणी में रखने के लिए उपयुक्त होगा?
3, 14, 25, 36, 47, ……
(a) 1111
(b) 1112
(c) 1113
(d) 1114

118.    सात संख्याओं का औसत 25 है| इनमें से प्रथम तीन का औसत 20, जबकि अंतिम तीन का औसत 28 है| शेष संख्या है –
(a) 21
(b) 35
(c) 31
(d) 39

UPPCS Mains Paper II 
120.    एक वर्ग की लम्बाई में 20% वृद्धि तथा चौड़ाई में 20% की कमी करके आयात में बदल दिया जाता है| निम्नलिखित कथनों में कौन सत्य है?
(a) आयात का क्षेत्रफल = वर्ग के क्षेत्रफल का 96%
(b) आयात का क्षेत्रफाक = वर्ग का क्षेत्रफल
(c) वर्ग का क्षेत्रफल = आयात के क्षेत्रफल का 96%
(d) आयात का क्षेत्रफल = वर्ग के क्षेत्रफल का 80%

121.    15 लोग 35 बक्सों को 7 दिनों में भर सकते है| 65बक्सों को 5 दिनों में भरने के लिए कितने लोगो की आवश्यकता होगी ?
(a) 39    
(b) 49    
(c) 33    
(d) 36

122.    दो अंको वाली संख्या इस प्रकार है कि इसके अंको का गुणनफल 12 है| इस संख्या में 36 जोड़ देने पर संख्या के अंको का स्थान बदल जाता है| इस संख्या का प्रथम (इकाई) अंक है –
(a) 2    
(b) 6    
(c) 4    
(d) 3

123.    यदि मैं 3 किमी./घं. की चाल से चलता हूँ तो 2 मिनट पहले ट्रेन छुट जाती है, परन्तु यदि मैं 4 किमी./घं कि चाल से चलता हूँ तो ट्रेन छुटने के 2 मिनट पहले पहुँच जाता हूँ| मेरे घर से स्टेशन की दूरी है?
(a)  किमी.
(b)  किमी.
(c) 1किमी.

124.    एक विक्रेता ने दो रेडियो सेट प्रत्येक रु. 396 में इस प्रकाश बेचा कि पहले पर 10% लाभ मिला और दुसरे पर 10% हानि हुई| निम्नलखित कथनों में से कौन सही है?
(a) उसे 1% की हानि हुई |
(b) उसे न लाभ हुआ और न हानि हुई |
(c) उस 1% का लाभ हुआ |

125.    निम्नलिखित को उनके परिणाम के अवरोही करम में व्यवस्थित कीजिए –
(i)      
(ii)      
(iii)      
(iv)      
(v)  
(a) (i), (ii), (iii), (iv), (v)
(b) (ii), (iii), (v), (iv), (i)
(c) (iii), (ii), (i), (v), (iv)
(d) (iv), (v), (iii), (ii), (i)

UPPCS Mains Paper II
127.    यदि 7 सेमी. आधार वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल 7 सेमी. त्रिज्या वाले वृत्त के क्षेत्रफल के बारे हो, तो त्रिभुज की ऊँचाई सेमी. में है –
(a)  
(b) 7
(c)  
(d) 14

समसामयिकी

128.    मार्च 2014 तक बाँम्बे स्टाक एक्सचेंज सूचकांक में कम्पनीयों की संख्या थी –
(a) 100
(b) 75
(c) 50
(d) 25

129.    भारत के राज्यों की आर्थिक स्वतंत्रता रपट 2013 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में प्रथम स्थान है?
(a) महाराष्ट्र का
(b) आन्ध्र प्रदश का
(c) गुजरात
(d) हरियाणा का

130.    वित्तीय वर्ष 2013-2014 में भारतीय आर्थिक स्वतंत्रता आर्थिक संवृद्धि दर थी लगभग –
(a) 8%
(b) 7%
(c) 6%
(d) 5%

131.    बारहवीं पंचवर्षीय योजना के सरकारी प्रथम के अनुसार इस योजना में सर्वधिक व्यय होगा –
(a) वित्तीय सेवाओं पर
(b)सामाजिक सेवाओं पर
(c) कृषि पर
(d) मत्स्य-पालन व वानिकी पर

132.    निम्नलिखित निजी बेंको में से किस बेंक ने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा स्थापित की है?
(a) आईसीआईसीआई बेंक
(b) एच.डी.एफ.सी.बेंक
(c) एक्सिस बेंक
(d) समाधान बेंक

133.    रेल बजट 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलने की स्वीकृति प्रदान की है| उसे कहा जायेगा?
(a) उड़ान
(b) आनन्द
(c) अपूर्व
(d) अनुभूति

134.    निम्न में से किस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भारत का पहला 3 डी थियटर खोला गया?
(a) राजा भोज हवाई अड्डा, भोपाल
(b) राजीव गाँधी हवाई अड्डा, हेदराबाद
(c) इंदिरा गाँधी हवाई अड्डा, नई दिल्ली
(d) छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा, मुम्बई (3 डी नई 6 डी थियटर खोला गया है)

135.    इदिरा गाँधी राष्ट्रिय महिला विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में खोला जा रहा है –
(a) जयपुर में
(b) भोपाल में
(c) कोलकाता में
(d) रायबरेली में

136.    भारत में सेवाओं का वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पादन तथा सकल रोजगार में भागीदारी करमश: लगभग थी –
(a) 50% तथा 20%
(b) 57% तथा 28%
(c) 64% तथा 34%
(d) 55% तथा 45%

137.    निम्न राज्यो में से कौन सा राज्य 3 मार्च, 2014 सर्वप्रथम बाल संरक्षण दिवस मनाने वाला पहला राज्य है?
(a) आसाम
(b) सिक्किम
(c) बिहार
(d) गुजरात

138.    EBOLA है एक –
(a) आतंकवादी संगठन
(b) प्राणघातक विषाणु
(c) AIDS परिषण
(d) इनमे से कोई नहीं

विविधा

139.    राष्ट्रिय भवन को डिजाइन किया गया था –
(a) एडवर्ड स्टोन द्वारा
(b) ली कोरबसियर द्वारा
(c) एडविन ल्युटीयन्स द्वारा
(d) तरुण दत्त द्वारा

140.    ओम्बुदस्मैन का भारतीय प्रतिमान है|
(a) लेखपाल
(b) तहसीलदार
(c) राज्यपाल
(d) लोकपाल

141.    सन् 2013 में गोरखा को अन्य पिछड़ी जाति की मान्यता दी –
(a) उत्तर प्रदेश ने
(b) आन्ध्रा प्रदेश ने
(c) मराष्ट्र ने
(d) उत्तराखण्ड

142.    निम्नलिखित भारत के राष्ट्रिपतियों  में कौन ‘दार्शनिक राजा’ अथवा ‘दार्शनिक शासक’ के रूप में जाना जाता है?
(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) डॉ. अब्दुल कलाम

143.    पूरा (प्रोवाइडिंग अर्बन एमीनिटीज इन रूरल एरियाज) ग्रामीण विकास से संबंधित महत्वाकांक्षा कार्यकरम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया?
(a) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(b) मनमोहन सिंह
(c) एम. एस. स्वामीनाथन ने
(d) अटल बिहारी वाजपेयी ने

144.    तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था?
(a) 1956
(b) 1957
(c) 1959
(d) 1961

145.    निम्नलिखित ने कौन से पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण (Prepaid Payment Instrument) नहीं है?
(a) दिल्ली मेट्रो का रेल कार्ड
(b) इलेक्ट्रोनिक बटुआ
(c) राष्ट्रीयकृत बेंक का साखपत्र
(d) एयरटेल मुद्रा

146.    एफ.डी.आई. प्रतिबंधात्मक सूचकांक (FDI) 2012 के अनुसार, निम्न में से कौन सा देश सर्वाधिक प्रतिबन्ध वाला देश है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान

147.    हाल में भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के माध्यम से निर्धारित उन्मुखन के लिए महिला आत्मा-सहायता समूहों को एक निम्न ब्याज दर पर ऋण देने का प्रस्ताव स्वीकार किया ह| वह ब्याज दर है-
(a) 7.00%
(b) 7.50%
(c) 8.00`
(d) 8.50%

148.    ‘SANRAKSHA’ संस्था है –
(a) मलेरिया शोध एवं नियंत्रण परियोजना (बेंगलुरु)
(b) एड्स शोध एवं नियंत्रण परियोजना (बेंगलुरु)
(c) तपेदिक शोध एवं नियंत्रण परियोजना (नई दिल्ली)
(d) इनमे से कोई नहीं (संरक्षा नहीं बल्कि ‘सिरक्षा’ बंगलुरु)

149.    मशीन-गन का अविष्कार किया गया था?
(a) जे. एल. बीयर्ड द्वारा
(b) जी. ब्रदर्स द्वारा
(c) कार्ल बेंज द्वारा
(d) जेम्स पकल द्वारा

150.    जीर्ण (वृद्ध) होने की प्रक्रिया के अध्ययन को कहते है-
(a) जेरोंटोलोजी
(b) एथ्नोलोजी
(c) एन्थ्रोपोलोजी
(d) थेनोटोलोजी

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News