UPPSC PCS Pre Result 2019: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2019 के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसके साथ ही UPPSC PCS Pre Exam 2019 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार UPPSC PCS Pre Result 2019 आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से जांच कर सकते हैं. आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर आयोग द्वारा प्रदान किया जाएगा. सम्बंधित उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) कि प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित किया था. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा भी 15 दिसंबर 2019 को आयोजित हुई थी. उक्त परीक्षा में लगभग 5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसका आयोजन 19 जिला में 1166 केन्द्रों में हुआ था.
डायरेक्ट लिंक UPPSC PCS Pre Exam 2019
UPPSC PCS Pre Result 2019: कैसे करें एडमिट करे डाउनलोड
- सबसे पहले UPPSC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ-http://uppsc.up.nic.in/
- होम पेज पर मौजूद “मेनू टैब” को क्लिक करें.
- सेक्शन के अंतर्गत लिंक-List of candidates qualified for the PCS/ACF-RFO (Mains) Examination 2019 Visible upto :16/03/2020' को क्लिक करें.
- एक नया विंडो खुलेगा जहाँ UPPSC PCS Pre Result 2019 का PDF पायेंगे.
- रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए एक कॉपी सुरक्षित रखें.
SSC CGL 2019: एप्लीकेशन स्टेटस जारी, जोन वाइज एप्लीकेशन स्टेटस यहाँ करें चेक
RRB ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2020 शीघ्र होंगे जारी, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
अगर आप उप्र लोकसेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2019 पर नजर डालें तो उसके अनुसार मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से होना निर्धारित है. अब सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे जिसके लिये आयोग भविष्य में अधिसूचना घोषित करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation