UPSC (IAS) Prelims 2020 या फिर UPSC (CSE)2020 की परीक्षा 31 May 2020 को आयोजित होने वाली है और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अक्सर इस परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न खोजते रहते हैं और आज इस लेख के द्वारा हम आपको UPSC Prelims की तैयारी के लिए ऐसे ही महत्वपूर्ण Resources (सब्जेक्ट-वाइज़) उपलब्ध करा रहे है। ये सभी Resources आपको इस परीक्षा की तैयारी मे बहुत मदद करेंगे । इस लेख मे आपको ये सभी Resources को Access करने के लिए लिंक्स के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है ।
UPSC (IAS) Prelims 2020 की तैयारी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लेख:
UPSC IAS Prelims Syllabus 2020 (Hindi)
17 ऐसी वेबसाइट जो आपके IAS बनने के सपने को कर सकती हैं साकार
UPSC 2020 (IAS) Prelims: History विषय की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण
UPSC IAS प्रीलिम्स पेपर में 10 से ज़्यादा प्रश्न इस बार पूछे जा सकते हैं। History विषय के सवालों को हम समान्यतः Ancient, Medieval Modern History की कैटेगरी मे रख सकते हैं । पेपर में History Section के ऊपर 10 से ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं मगर हम इस बारे मे कुछ नही कह सकते कि ये प्रश्न Ancient History से होंगे या Medieval History से होंगे या फिर Modern History से होंगे। हमारे एक्स्पर्ट्स ने पुराने पपेर्स से वर्ष के अनुसार History सेक्शन के प्रश्नों का Compilation उपलब्ध कराया है जिसे आप नीचे दिये गए लिंक के द्वारा हासिल कर सकते है ।
UPSC 2020 (IAS) Prelims: History विषय की तैयारी के लिए Resources
UPSC 2020 (IAS) Prelims: Geography विषय की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण
पिछले वर्ष 10 से ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे और इस बार भी 10 से ज्यादा प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस वर्ष भी 10 से ज्यादा प्रश्न इस सब्जेक्ट पर पूछे जा सकते हैं। हमने पिछले वर्षों के पेपर मे इस सब्जेक्ट से पूछे गए प्रश्न उपलब्ध कराये हैं और इसके अलावा कुछ ज़रूरी जनकरियाँ भी दी है जो नीचे दी गई है।
UPSC 2020 (IAS) Prelims: Geography विषय की तैयारी के लिए Resources
UPSC 2020 (IAS) Prelims: Science & Technology विषय की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण
पिछले वर्षों की एनालिसिस के द्वारा हमने पाया कि इस वर्ष 10 से 15 प्रश्न इस सब्जेक्ट से इस बार के पेपर मे पूछे जा सकते हैं । हमने पिछले कुछ वर्षों के पपेर्स की एनालिसिस के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बातें और प्रश्न एक आर्टिक्ल मे उपलब्ध कराये हैं जिसे आप नीचे दिये गए लिंक के द्वारा हासिल कर सकते हैं ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation