इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस (मेन) एग्जाम, 2017 ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक केंद्रीय लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जिन्होंने UPSC का प्रारंभिक एग्जाम पास कर लिया है और DAF फॉर्म जमा कर दिया है, वे अपने UPSC IFS मेन एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से 13 दिसंबर 2017 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC IFS मेन एग्जाम 2017 दिनांक 3 दिसंबर 2017 से 13 दिसंबर 2017 तक सुबह और दोपहर में दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार सत्यापन के लिए कैप्चा के साथ संबंधित पंजीकरण आईडी / रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इससे पहले, UPSC ने 110 पदों पर भर्ती के लिए 18 जून 2017 को UPSC IFS (प्रिलिमिनरी) एग्जाम 2017 का आयोजन किया था, जिसका रिजल्ट 27 जुलाई 2017 को घोषित किया गया था. जिन उम्मीदवारों को UPSC IFS (प्रिलिमिनरी) एग्जाम 2017 में योग्यता के आधार पर सफल घोषित किया गया है, वे उम्मीदवार जिसे 3 दिसंबर 2017 से 13 दिसंबर 2017 तक आयोजित होने वाले UPSC IFS मेन एग्जाम 2017 में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation