पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (WBSHFWS) ने परिवार नियोजन परामर्शदाता के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 5 मई 2017 आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : WBSHFWS/2017/104
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 5 मई 2017.
पदों का विवरण :
•परिवार नियोजन परामर्शदाता – 25 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
परिवार नियोजन परामर्शदाता : अभ्यर्थी ने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से सामाजिक विज्ञान में स्नातक डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए और उसे एमएस ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए तथा वह बंगाली व अंग्रेजी में धाराप्रवाह बोल सकता हो. अभ्यर्थी को सामाजिक या स्वास्थ्य के क्षेत्र में2 वर्ष का योग्यता-प्राप्ति उपरांत अनुभव होना चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक क्षेत्र में संयुक्त मेरिट और लिखित परीक्षा में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन-पत्र की प्रति आवश्यक दस्तावेजों एवं आवेदन-शुल्क के ड्राफ्ट के साथ 12 मई 2017 तक ‘एचआर कक्ष, प्रथम तल, जीटीजेडबिल्डिंग, स्वास्थ्य भवन, जीएन–29, सेक्टर–V, बिधाननगर, कोलकाता’ को भेजनी होगी.
विस्तृत अधिसूचना
रोजगार समाचार (22-28 अप्रैल 2017): 900+नौकरियां, UPSC, IIM, सहित अन्य संगठनों में करें आवेदन
NIMI चेन्नई में डिप्टी जनरल सहित अन्य पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation