यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 21 से 28 अक्टूबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारतीय मूल के किस उद्यमी को विशेष सिख पुरस्कार से 21 अक्टूबर 2012 को सम्मानित किया गया?
a. रतन टाटा
b. लक्ष्मी मित्तल
c. नवीन जिंदल
d. सुब्रत राय सहारा
Answer: (b) लक्ष्मी मित्तल
2. बांग्ला साहित्यकार और साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय का 23 अक्टूबर 2012 को दक्षिणी कोलकाता में निधन हो गया. उन्हें किस वर्ष आनंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a. वर्ष 2011
b. वर्ष 1985
c. वर्ष 2000
d. वर्ष 1989
Answer: (d) वर्ष 1989
3. निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में एक दस सदस्यीय वैश्विक कार्यबल का गठन किया गया? इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार-रोधी कार्यक्रमों में वैश्विक सहयोग बढ़ाने और काले धन की रोकथाम के लिए एक सूचना प्रबंधन प्रणाली की योजना बनाना है. इसके गठन की जानकारी 24 अक्टूबर 2012 को दी गई.
a. प्रदीप कुमार
b. सुमीत कुमार
c. अजीत कुमार
d. केशव दत्त
Answer: (a) प्रदीप कुमार
4. जसपाल भट्टी का जालंधर के निकट शाहकोट के पास सड़क दुर्घटना में 25 अक्टूबर 2012 को निधन हो गया. उनका संबंध निम्नलिखित में से किससे था?
a. चिकित्सा विज्ञान
b. समाजसेवा
c. नुक्कड़ थिएटर
d. बाघ बचाओ अभियान
Answer: (c) नुक्कड़ थिएटर
5. निर्देशक असीम अहलूवालिया की फिल्म मिस लवली ने 14वें मुंबई फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया? यह महोत्सव मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) द्वारा 26 अक्टूबर 2012 को आयोजित किया गया.
a. मिस लवली
b. शहीद
c. मुंबई चा राजा
d. लोकल
Answer: (a) मिस लवली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation