पीसीएस परीक्षा में मुख्यत: तीन चरण होते हैं- प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार), मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) और साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण).
प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होगे, जिनमें बहु-विकल्पीय तथा वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न पत्र दो घंटे की अवधि का होगा. पहला प्रश्न पत्र 9:30 से 11:00 बजे तक तथा दुसरा प्रश्न पत्र 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा. प्रत्येक प्रश्न पत्र में क्रमश: 100 व 150 प्रश्न होंगे.
मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्यन के दो अनिवार्य प्रश्न पत्र होंगे इसके अतिरिक्त सामान्य हिन्दी एवं निबंध का एक-एक अनिवार्य प्रश्न पत्र होगा. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को 33 वैकल्पिक विषयों की सूची में से दो विषय चुनने होंगे. इसमें सभी विषयों के सभी प्रश्न पत्र 200 अंको के तथा 3 घंटे के होंगे. आयोग द्वारा प्रदान किये गये विषय निम्न प्रकार हैं-
• कृषि विज्ञान
• प्राणि विज्ञान
• भौतिक विज्ञान
• रसायन विज्ञान
• गणित
• अर्थशाश्त्र
• भूगोल
• समाजशास्त्र
• दर्शनशास्त्र
• मनोविज्ञान
• वनस्पति विज्ञान
• विधि
• पशुपालन
• सांखियिकी
• रक्षा
• प्रबंधन
• राजनीति विज्ञान
• इतिहास
• समाजकार्य
• हिन्दी साहित्य
• फारसी साहित्य
• संस्कृत साहित्य
• सिविल इंजीनियरिंग
• मकैनिकल इंजीनियरिंग
• इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• अंग्रेजी साहित्य
• उर्दू साहित्य
• अरबी साहित्य
• वाणिज्य एवं लेखांकन
• लोक प्रशासन
• कृषि अभियांत्रिकी
साक्षात्कार / वयक्तित्व परीक्षा
यह परीक्षा अभ्यर्थी की सामान्य जागरुकता,निर्णय लेने की क्षमता,अभिव्यक्ति की क्षमता और सेवा की उपयुक्ततता के परीक्षण के लिए होगी.
उत्तरप्रदेश पीसीएस परीक्षा 2014: विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation