कर्मचारी चयन आयोग उत्तर पश्चिम क्षेत्र (एसएससीएनडब्ल्यूआर), चंडीगढ़ ने आर्मी मेडिकल कॉर्प्स (एएमसी)यूनिट में 3 स्पीच थेरेपिस्ट और राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता में पुस्तकालय एवं सूचना सहायक (कश्मीरी भाषा) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में 27 सितंबर 2014/ 4 अक्टूबर 2014 तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
एसएससीएनडब्ल्यूआर कार्यालय में आवेदन भेजने की अंतिम तारीखः 27 सितंबर 2014
(असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, लाहौल एवं स्पिति जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का पंगी सब– डिविजन, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और विदेश में रहने वालों के लिए): 4 अक्टूबर 2014
पद का विवरण
कुल पद: 3 पद
स्पीच थेरेपिस्टः 2 पद
संगठनः आर्मी मेडिकल कॉर्प्स (एएमसी) यूनिट्स, रक्षा मंत्रालय
वेतनमानः पे बैंड 9300 रु.– 34800 , ग्रेड पे 4200 रुपये मासिक
अधिकतम उम्रः 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः 10+2 के साथ स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा और दो वर्ष का प्रासंगिक कार्यानुभव या ऑडियोलॉजी एवं स्पीच लैंग्वेच पैथलॉजी में बैचलर्स डिग्री और एक वर्ष का प्रासंगिक कार्यानुभव
पुस्तकालय एवं सूचना सहायक (कश्मीरी भाषा): 1 पद
संगठनः राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता
वेतनमानः पे बैंड 9300 रु.– 34800 , ग्रेड पे 4200 रुपये मासिक
अधिकतम उम्रः 28 वर्ष (ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट).
शैक्षणिक योग्यताः पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री के साथ स्नातक और कश्मीरी भाषा में प्रवीणता.
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार/ प्रवीणता टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
शुल्कः 50 रुपये का गैर– वापसी आवेदन शुल्क देश के सभी विभागीय डाक घरों में उपलब्ध सीआरएफएस के जरिए भुगतान करना होगा. उम्मीदवार को सीआरएफ जारी करने वाले डाकघर के काउंटर क्लर्क से इस प्रकार कैंसल कराना होगा कि उसमें डाक घर के स्टांप की तारीख साफ साफ नजर आए.
आवेदन कैसे करेः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में सीआरएफएस, एक नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो, के साथ – उप क्षेतेरीय निदेशक (एनडब्ल्यूआर), कर्मचारी चयन आयोग, ब्लॉक संख्या– 3, केंद्रीय सदन, सेक्टर– 9, चंडीगढ़– 160017 पर, डाक के द्वारा भेजें. आवेदन 27 सितंबर 2014/ 4 अक्टूबर 2014 (जैसा लागू हो) तक पहुंच जाना चाहिए.
आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर आवेदकों को स्पष्ट अक्षरों में
……..पद के लिए आवेदन. विज्ञप्ति श्रेणी एनडब्ल्यूआर–1 विज्ञापन संख्या एसएससी/ एनडब्ल्यूआर–2/ 2014, लिखना चाहिए.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation