सिविल इंजीनियरिंग
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। एक एनजीओ में सिविल इंजीनियर हूं। बेहतर करियर के लिए क्या एनजीओ मैनेजमेंट का कोर्स करना सही रहेगा? कृपया विस्तृत जानकारी दें।
चन्द्रकिशोर सोनू
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सिविल इंजीनियर्स की मांग तो बढती ही रहेगी। विभिन्न एनजीओ भी देश के कई भागों में इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। निजी क्षेत्र की तुलना में तो करियर डेवलपमेंट की बात करना उचित नहीं होगा। वैसे आजकल एनजीओज भी कॉम्पिटिटिव सैलरीज दे रहे हैं। आप सिविल इंजीनियरिंग से हटकर यदि जनरल मार्केटिंग क्षेत्र में प्रवेश पाना चाहें, तो आप एनजीओ मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। फिलहाल आप अपने कार्य पर ध्यान देते हुए इंजीनियरिंग की डिग्री लेना चाहें, तो सोच सकते हैं।
विकल्प बताएं
मैं ग्यारहवीं की छात्रा हूं। कॉमर्स और साइंस में रुचि नहीं है। मेरे लिए कौन सा कोर्स करना सही रहेगा, जिससे मुझे अच्छी नौकरी मिल सके या इंडिपेंडेंट रूप से कार्य कर सकूं।
क्रिशमा, जालंधर
आप जर्नलिज्म, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एडवरटाइजिंग, फैशन इत्यादि क्रिएटिव क्षेत्र का चयन कर सकती हैं। यदि कॉमर्स में इट्रेस्ट नहीं है, तो ह्यूमनिटीज का कोर्स करते हुए सोशल वर्क, लीगल इत्यादि के ऑप्शंस भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इंडिपेडेंट बनने के लिए लीगल, फैशन इत्यादि क्षेत्र उपयुक्त हो सकते हैं। फिलहाल कमाई की अपेक्षा लर्निग एवं एक्सपर्टाइज पर ध्यान देंगे, तो लांग रन में फायदा होगा।
बेहतर सलाह
मेरे पास इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीई की डिग्री है, लेकिन इसमें कम अंक होने की वजह से मुझे नौकरी नहीं मिल रही है। कृपया बताएं कि मेरे लिए बिजनेस या नौकरी में से बेहतर क्या रहेगा? बिना किसी अनुभव के बिजनेस में पैसा लगाना उपयुक्त नहीं होगा। किसी बडी कंपनी में नौकरी पाने की चाहत छोडकर किसी माइक्रो, स्मॉल या मीडियम इंटरप्राइजेज में काम ढूंढिए। कुछ वर्षो के अनुभव के पश्चात आप अपना व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।
एमबीए
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी थर्ड ईयर का छात्र हूं और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से एमबीए करना चाहता हूं, क्योंकि वहां यह कोर्स एक वर्ष का ही है। कृपया सलाह दें कि यह कोर्स मैं और कहां से कर सकता हूं? आपको क्यों ऐसा लगता है कि एनयूएस, सिंगापुर में प्रवेश पाना आपके लिए एक केकवॉक हो सकती है, जबकि भारतीय आईआईएम एक टेढी खीर है। यूके में भी कई यूनिवर्सिटीज एक वर्ष का एमबीए ऑफर करती है, परंतु वे कुछ वर्षो का अनुभव भी मांगती है। फिलहाल एमबीए करने की अपेक्षा मैं आपको कुछ वर्षाे का प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करने की सलाह दूंगा, ताकि आप एमबीए एक अच्छी संस्था से करने के लिए सक्षम हो सकें।
राजीव खुराना
करियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@ jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation