वित्तीय क्षेत्र में विधायी सुधार के लिए गठित आयोग Financial Sector Legislative Reforms Commission, जिसका गठन लगभग 2 वर्ष पूर्व किया गया था, ने 22 मार्च 2013 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। इस रिपोर्ट में वित्तीय क्षेत्र के वर्तमान नियमन और विधायी व्यवस्था में व्यापक सुधार करने पर जोर दिया गया है। वित्तीय क्षेत्र में विधायी सुधार के लिए गठित आयोग का अध्यक्ष कौन है?
-न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्णा, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश
आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक, 2013 (जिसे एण्टी-रेप बिल के नाम से भी जाना जाता है), को 21 मार्च 2013 को राज्यसभा ने भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। इसे लोकसभा ने 19 मार्च 2013 को पारित किया था। महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित इस विधेयक की सर्वप्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
-इस विधेयक में महिलाओं को घूरने और उनका पीछा करने को गैर-जमानती अपराध बनाया गया है, यदि यह अपराध दूसरी बार किया जाए
फिल्म अभिनेता संजय दत्त को सर्वोच्च न्यायालय ने 21 मार्च 2013 को उनकी वर्ष 1993 के मुम्बई धमाकों में संलिप्तता के चलते 5 साल कारावास की सजा को कायम रखा है, हालांकि उनकी अपराध में प्रत्यक्ष लिप्तता नहीं थी। उन्हें इस मामले में किस अपराध के चलते सजा सुनाई गई?
-उन पर उस खेप से हथियार प्राप्त करने के आरोप सही पाए गए जिनका इस्तेमाल मुम्बई धमाकों को अंजाम देने में किया गया था(उल्लेखनीय है कि संजय दत्त इस अपराध में लगभग 18 माह का कारावास काट चुके हैं)
1993 के मुम्बई धमाकों का वह एकमात्र मुख्य अभियुक्त कौन है, जिसकी फांसी की सजा को सर्वोच्च न्यायालय ने 21 मार्च 2013 को दिए अपने फैसले में कायम रखा है?
करेंट अपडेट: 3 अप्रैल 2013
वित्तीय क्षेत्र में विधायी सुधार के लिए गठित आयोग Financial Sector Legislative Reforms Commission, जिसका गठन लगभग 2 वर्ष पूर्व किया गया था...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation