करेंट अफेयर्स -8 फरवरी 2013 को हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (एढउ) द्वारा आयोजित भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार विषय पर केन्द्रित मेले के 35वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। इस मेले का शीर्षक क्या है? - स्प्रिंग 2013 (यह मेला ग्रेटर नोएडा स्थित इण्डिया एक्स्पो सेंटर एण्ड मार्ट में शुरू हुआ)
-केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने वर्ष 2012-13 के दौरान देश की आर्थिक प्रगति की रफ्तार कितने प्रतिशत रहने की भविष्यवाणी 7 फरवरी 2013 को जारी की? - 5 प्रतिशत (यह भविष्यवाणी वर्ष 2011-12 की आर्थिक प्रगति दर (6.2 प्रतिशत) से भी कम है और 2002-03 के बाद से अब तक की सबसे कम वृद्धि दर है)
-दक्षिण-प्रशांत महासागर स्थित किस द्वीप राष्ट्र को 6 फरवरी 2013 को आए भूकंप से उठी सुनामी से भारी नुकसान झेलना पडा? - सोलोमन आइलैण्ड
-केन्द्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की अधिकृत पूंजी को रु. 5,000 करोड से बढाकर कितना करने की घोषणा 7 फरवरी 2013 को की? - रु. 20,000 करोड रुपए
-7 फरवरी 2013 को किसे मद्रास उच्च न्यायालय का नया न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जहां सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश होने के चलते वे इस उच्च न्यायालय के अस्थाई मुख्य न्यायाधीश का कार्य देखेंगे? - न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल (उन्हें तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया ने शपथ दिलाई)
-भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 7 फरवरी 2013 को कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए 2.44 टीएमसी फीट कावेरी नदी का जल छोडने का आदेश दिया। यह आदेश किस आयोग की इस मुद्दे पर प्रस्तुत नवीनतम रिपोर्ट की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए दिया गया? - केन्द्रीय जल आयोग - (इस आयोग ने 5 फरवरी 2013 को तमिलनाडु के तंजावुर, नागप˜िनम और थिरुवरूर का दौरा कर यह रिपोर्ट तैयार की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने इसी के साथ तमिलनाडु की 9 टीएमसी फीट पानी छोडने की मांग को भी अस्वीकार कर दिया) । नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर उनकी पुत्री अनीता फाफ द्वारा लिखी गई उस पुस्तक का क्या नाम है जिसे उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 6 फरवरी 2013 को भेंट किया?
ए. रवीन्द्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation