यहां पर केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 (सीटेट) द्वितीय प्रश्नपत्र का हल दिया गया है. यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 जून 2011 में आयोजित कराई गई थी. इसे पढ़कर केंद्र एवं अन्य राज्यों द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी अध्यापक पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित करें.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए.
1. सृजनात्मक शिक्षार्थी वह है जो
(1) ड्राइंग और पेंटिंग में बहुत विलक्षण है
(2) बहुत बुद्धिमान है
(3) परीक्षा में हर बार अच्छे अंक प्राप्त करने के योग्य है
(4) पाशर्व (लेट्रल) चिंतन और समस्या-समाधान मेंअच्छा है
उत्तर : (4)
2. व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक-दूसरे से ............................. में भिन्न होते हैं.
(1) वृद्धि एवं विकास के सिद्धांतों
(2) विकास की दर
(3) विकास-क्रम
(4) विकास की सामान्य क्षमता
उत्तर : (2)
3. प्रत्येक शिक्षार्थी स्वयं में विशिष्ट है. इसका अर्थ है की
(1) कोई भी दो शिक्षार्थी अपनी योग्यताओं, रुचियों और प्रतिभाओं में एकसमान नहीं होते
(2) शिक्षार्थियों में न तो कोई समान विशेषताएँ होती हैं और न ही उनके लक्ष्य समान होते हैं
(3) सभी शिक्षार्थियों के लिए एकसमान पाठ्यचर्या संभव नहीं हैं
(4) एक विषमरुपी कक्षा में शिक्षार्थियों की क्षमताओं को विकसित करना असंभव है
उत्तर : (1)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation