यहां पर केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 (सीटेट) प्रथम प्रश्नपत्र का हल दिया गया है. यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 जून 2011 में आयोजित कराई गई थी. इसे पढ़कर केंद्र एवं अन्य राज्यों द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी अध्यापक पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित करें.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए.
1. शिक्षा के क्षेत्र में 'पाठ्यचर्या' शब्दावली ..................... की ओर संकेत करती है
(1) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
(2) विधालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
(3) मूल्यांकन -प्रक्रिया
(4) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री
उत्तर : (2)
2.निचली कक्षाओं में शिक्षण की खेल -पद्धति मूल-रूप से आधारित है
(1) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
(2) शिक्षण-पद्धतियों के सिद्धांत पर
(3) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर
(4) शिक्षण के समाजशास्त्रीय सिद्धांतों पर
उत्तर : (3)
3. "एक बच्चा अतीत की समान परिस्थिति में की गई अनुक्रिया करता है". यह किससे सम्बन्धित है ?
(1) सीखने का 'सादृश्यता-नियम'
(2) सीखने का 'प्रभाव-नियम'
(3) सीखने की प्रक्रिया का 'अभिवृत्ति-नियम'
(4) सीखने का तत्परता-नियम'
उत्तर: (2)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation