भारतीय रेल के डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी ने ग्रुप सी के 2 पदों पर भर्ती के लिए अघिसूचना जारी कर सांस्कृतिक कोटा (2013-14) के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 2 नवंबर तक दे सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 2 नवंबर 2013
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 2 पद
विषयों के नाम
1. शास्त्रीय कत्थक नृत्य -- पूर्ण शास्त्रीय
2. शास्त्रीय कत्थक नृत्य -- कलाकार जो किसी लोक नृत्य का विशेषज्ञ हो.
पदों की संख्या
पूर्ण शास्त्रीय: 1 पद
कलाकार जो किसी लोक नृत्य का विशेषज्ञ हो: 1 पद
ग्रुप: ग्रुप ‘सी’
वेतन: Rs. 5200 - 20200 + ग्रेड पे Rs.1900
योग्यता
शैक्षिक योग्यता: मैट्रिक या इसके समकक्ष
पूर्ण शास्त्रीय कत्थक नृत्य पद के लिए आवश्यक योग्यता- डिग्री/डिप्लोमा/पूर्ण शास्त्रीय कत्थक नृत्य में सर्टिफिकेट+ किसी लोक नृत्य के विशेषज्ञ कलाकार का सर्टिफिकेट हो या स्टेज पर लोक नृत्य के प्रदर्शन का सर्टिफिकेट हो.
वांछनीय: दूरदर्शन या आकाशवाणी में नृत्य के क्षेत्र में प्रदर्शन या अनुभव राष्ट्रीय स्तर या उस से ऊपर का सम्मान प्राप्त हो.
उम्र सीमा
1 जनवरी 2014 के मुताबिक न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 साल हो.
SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
सफल उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, योग्यता का आंकलन, वास्तविक प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. लिखित परीक्षा में संगीत, सामान्य ज्ञान, सामान्य अंकगणित से संबंधित वैकल्पिक प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा में सफल छात्रों को ही ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा.
प्रायोगिक प्रदर्शन के लिए उम्मीदवारों को अपना वाद्य यंत्र और सहयोगी लाने होंगे. ( यदि वे चाहें.)
आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क रेखांकित डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के जरिए जमा करना होगा. डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर ‘F.A. & C.A.O. DLW वाराणसी के नाम देय हो.
एसी/एसटी/महिला उम्मीदवारों को कई ावेदन शुल्क नहीं देना होगा.
कैसे करें आवेदन
योग्य इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारुप में अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, दो स्वपता लिखा हुआ लिफाफा जिसमें एक पर पांच रुपये का डाक टिकट लगा हो. आवेदन के साथ जरुरी दस्तावेजों की अभिप्रमाणित कॉपी और ड्राफ्ट संलग्न कर इसे सामान्य डाक से इस पते पर 2 नवंबर 2013 (1200 बजे) तक भेज दें.
महाप्रबंधक, कार्मिक भर्ती विभाग,
DLW / वाराणसी – 221004 (यूपी)”
लिफाफे के ऊपर लिखें- सांस्कृतिक कोटा 2013-14 में भर्ती के लिए आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation