कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने दिल्ली पुलिस में पुरुष एवं महिला कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव) के कुल 4669 पदों पर अस्थायी आधार पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ये वैसे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है जो दिल्ली पुलिस एवं परामिलिट्री फोर्स में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं.
सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव) के पद के लिए दिए गए प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित 10 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर 2016
कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की तिथि- 04 मार्च 2017
पदों का विवरण:
पुरुष कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव)- 3115 पद
महिला कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव)- 1554 पद
कांस्टेबल के इन रिक्त पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2(उच्च माध्यमिक) परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. इसके अलावे पुरुष उम्मीदवारों के पास हल्का वाहन(मोटर साइकिल/कार) चालन का वैध लाइसेंस होना आवश्यक है. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
पुरुष कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव)- 18 से 21 वर्ष के बीच
महिला कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव)- 18 से 25 वर्ष के बीच
पदों की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा:
शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा का आयोजन दिल्ली पुलिस द्वारा किया जायेगा. सभी उम्मीदवारों को शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है. शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा का आयोजन निम्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किया जायेगा.
इस विषय में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
सभी उम्मीदवारों के लिए शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा का आयोजन निम्न प्रकार किया जायेगा.
उम्मीदवार ध्यान रखे कि शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा में कोई अंक नही होंगे और यह क्वालीफायिंग प्रकार का होगा.
शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा में सभी उमीदवारों को शामिल होना अनिवार्य है. केवल वैसे उम्मीदवारों को ही कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा जो शारीरिक माप एवं क्षमता जाँच परीक्षा में पास किये जायेंगे. लिखित परीक्षा 100 अंकों का होगा जिसको हल करने के लिए 90 मिनट दिए जायेंगे.
प्रश्न पत्र में रीजनिंग, सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाक्रम एवं संख्यात्मक क्षमता से सम्बन्धित प्रश्न होंगे. परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव) के पद के लिए दिए गए प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित 100 रुपया आवेदन शुल्क(महिला,अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति एवं भूतपूर्व सैनिक को आवेदन शुल्क से छुट दी गयी है) अदा कर 10 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों के लिए ध्यान देने योग्य बातें:
ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2016 शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी. हालाँकि वैसे उम्मीदवारों के लिए जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया चालान के द्वारा आवेदन शुल्क अदा करना चाहते है वे 13 अक्टूबर 2016 शाम 5 बजे के पहले तक शुल्क अदा कर सकते हैं. परन्तु यह आवश्यक है कि वे 10 अक्टूबर शाम 5 बजे के पहले तक बैंक से चालान की प्रति प्राप्त कर लें.
दिल्ली पुलिस भर्ती 2016 के विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation