पंजाब होम गार्ड्स और सिविल सुरक्षा विभाग (पीएचजीडी) ने अपने यहाँ लिपिक और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 14 अक्तूबर 2016 तक पीएचजीडी की वेबसाइट www.recruitment-portal.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 01 अक्तूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 अक्तूबर 2016 सायं 05:00 बजे तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 15 अक्तूबर 2016 सायं 05:00 बजे तक
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- लिपिक – 45 पद
- कॉरपोरल इंस्ट्रक्टर – 57 पद
- कॉरपोरल आर्मरर– 01 पद
- बैंड्समैन – 01 पद
- चौकीदार – 62 पद
- कुक – 16 पद
- स्वीपर – 08 पद
- मोची - 01 पद
- धोबी – 01 पद
- माली – 01 पद
- नाई – 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता:
- लिपिक : उपयुक्त अनुशासन स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और साथ ही पंजाबी में टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण.
- कॉरपोरल इंस्ट्रक्टर :मैट्रिक (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण या समकक्ष.
- कॉरपोरल आर्मरर/बैंड्समैन/चौकीदार/कुक/स्वीपर/मोची/धोबी/नाई :मिडिल पास.
अपेक्षित अनुभव : संबंधित पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में योग्यता-प्राप्ति उपरांत 03/02 वर्ष (जो लागू हो) का प्रासंगिक अनुभव.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य/ओबीसी और अन्य : ऑनलाइन भुगतान-पद्धति द्वारा (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या कोई बैंक)
लिपिक/कॉरपोरल इंस्ट्रक्टर/कॉरपोरल आर्मरर/ बैंड्समैन : रु.600/- (एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए रु.300/-).
अन्य समस्त श्रेणी – IV पद : रु.300/- ((एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए रु. 150/-).
आवेदन कैसे करें :
इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 14 अक्तूबर 2016 को सायं 05:00 बजे तक पीएचजीडी की वेबसाइट www.recruitment-portal.in के माध्यम से अपना नवीनतम फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation