पीईसी ने 20 मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 06 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पीईसी लि, जो कि भारत सरकार का उपक्रम है अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग में संलग्न है, द्वारा निकले गए रिक्तियों के लिए वे उम्मीदवार जिनके पास इंजीनियरिंग की उपाधि है और संबंधित अनुभव है, निम्न पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चीफ जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए योग्यता :किसी भी यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री (पूर्ण कालिक और नियमित). इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री के लिए प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत) या समकक्ष आवश्यक है. इसके साथ ही 2 वर्षीय नियमित पूर्ण कालिक स्नातकोत्तर उपाधि होना चाहिए. उपाधि प्राप्त होने के बाद 20 वर्ष का अनुभव आवश्यक है.
जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए योग्यता - किसी भी यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री (पूर्ण कालिक और नियमित).
शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें
उम्मीदवार अपने पूर्ण भरे आवेदन पत्र को, दिए हुए स्थान पर अपना फोटो चिपकाकर और आवेदन पत्र के अंत में हस्ताक्षकर करके समस्त आवश्यक संलग्न-पत्रों/प्रमाणपत्रों की हार्ड कॉपी के साथ केवल स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा 06 मई 2016 तक इस पते पर भेजें - चीफ जनरल मैनेजर (पर्सनल एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन)/एचआर, पीईसी लि., 14 फ्लोर, हंसालय, बाराखम्बा रोड, नई दिल्ली - 110001
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation