सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बैंकिंग सेक्टर ने हमेशा से आकर्षित किया है. बेहतर सैलरी, सुरक्षित भविष्य, कई आकर्षक भत्ते और सर्वाधिक करियर ग्रोथ आदि वो विशेषताएं हैं जो युवाओं को बैंकिंग सेक्टर की और आकर्षित करती है. और यही वजह है की आज का युवा वर्ग बैंकिंग सेक्टर की नौकरियों को पहले तरजीह देता है.
सरकारी और निजी, दोनों ही क्षेत्र के बैंकों में आज सबसे ज्यादा रिक्तियां मौजूद है और सच्चाई यह है की भारत में बैंकिंग क्षेत्र में तेजी से हो रही विस्तार के कारण अपार नौकरियों की संभावनाएं बैंकिंग सेक्टर में खुल चुकी है.
अगर आप भी सरकारी नौकरी के अंतर्गत बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाना चाहते हैं तो फिर एक बार फिर से आप तैयार हो जाइये क्योंकि क्लर्क/पीओ/स्पेशलिस्ट ऑफिसर सहित करीब 21000+ से ज्यादा नौकरियां आपकी इन्तजार कर रही है. विभिन्न बैंकों में आज भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र सहित कई राष्ट्रीयकृत बैंकों ने विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा किया है.
बैंक में नौकरी पाना हमेशा से आसान रहा है और इसके लिए आप कम समय की तैयारी में भी इसे हासिल कर सकते है. बस आपको सिर्फ अपनी तैयारी में निरंतरता बनाए रखने की जरुरत है.
तो हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है विभिन्न बैंकों में निकली करीब 21000+ अधिक पदों पर विभिन्न रिक्तियां जिनकी अंतिम तिथि अगस्त/सितम्बर में समाप्त होंगी और आप इनके लिए आवेदन कर बैंकिंग में नौकरी पाने की प्रक्रियां का आगाज कर सकते हैं.
प्रस्तुत हैं बैंकिंग में निकली विभिन्न रिक्तियां और उनका विस्तृत विवरण...
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2016: ऑफिसर और क्लर्क के 1315 पदों के लिए करें आवेदन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ऑफिसर और क्लर्क के 1315 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 06 सितंबर 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2016 (सीडब्ल्यूई-VI) 19243 पदों के लिए करें ibps.in पर 12 सितंबर तक आवेदन
आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क VI के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. बैंक क्लर्क की तैयार कर रहे युवा जो बेसब्री से इसकी अधिसूचना का इन्तजार कर रहे थे, अब आवेदन कर सकते हैं जोकि 12 सितंबर तक जारी रहेगी. आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क VI के अंतर्गत 19243 पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार, आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से सामान्य भर्ती प्रक्रिया के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 500 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 6 सितम्बर तक करें आवेदन
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र(बीओएम), पुणे में प्रधान कार्यालय के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी सूचीबद्ध बैंक ने ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मणिपाल ग्लोबल या एनआईआईटी फाइनेंस इंस्टिट्यूट फाइनेंस पाठ्यक्रम में एक वर्ष के स्नातक डिप्लोमा कोर्स पूरा किये हुए उम्मीदवारों से जेएमजी स्केल- I पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आंध्रा बैंक में 33 काउंसलर पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन
आंध्रा बैंक प्रधान कार्यालय द्वारा स्थापित आंध्रा बैंक, जन चेतना वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श ट्रस्ट ने काउंसलर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 27 अगस्त 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार में संचार कौशल होने के साथ परामर्श और ग्रामीण विकास गतिविधियों से सम्बंधित क्षमता हो.
भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2016: सिक्यूरिटी गार्ड के 16 पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सिक्यूरिटी गार्ड के 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 31 अगस्त 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीएनबी भर्ती 2016: 191 विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त से शुरू
दिनांक 20 अगस्त 2016 से विशेषज्ञ अधिकारी के 191 पदों के लिए पीएनबी भर्ती 2016 शुरू होगी. पंजाब नेशनल बैंक सम्पूर्ण देश में अपनी विभिन्न शाखाओं के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से विशेषज्ञ अधिकारियों के कुल 191 पद भरे जायेंगे. बैंक द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, पीएनबी विशेषज्ञ अधिकारी 2016 के लिए भर्ती प्रक्रिया 20 अगस्त 2016 से शुरू होगी और 09 सितंबर 2016 को समाप्त होगी.
रेपको बैंक में 75 प्रोबेशनरी ऑफिसर, जूनियर असिस्टें/क्लर्क पद, 31 अगस्त तक करें आवेदन
भारत सरकार द्वारा स्थापित रेपको बैंक जिसकी शाखाएं 5 दक्षिणी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी में है ने प्रबेशनरी ऑफिसर एवं क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 अगस्त 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन बैंक में आर्म्ड गार्ड कम सबस्टाफ के 46 रिक्त पदों हेतु निकली भर्ती, 31 अगस्त तक करें आवेदन
सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी इंडियन बैंक, मुख्यालय चेन्नई ने तमिलनाडू राज्य के पूर्व सैनिक भारतीय नागरिकों से आर्म्ड गार्ड कम सबस्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 अगस्त 2016 तक या इससे पहले आवेदन पत्र आमंत्रित कर सकते हैं. आर्म्ड गार्ड कम सबस्टाफ के रिक्त पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं स्तर परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
साउथ इंडियन बैंक में निकली भर्ती, 05 पीओ पद, 5 सितम्बर तक करें आवेदन
साउथ इंडियन बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर(सीएमए)-स्केल-I के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 29 अगस्त 2016 से 05 सितम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation