बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक ने अधिकारी कनिष्ठ प्रबंधन ग्रेड (स्केल I) और कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) के 141 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 10 जून 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 26 मई 2014
• रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख : 10 जून 2014
• आवेदन-शुल्क का भुगतान : 26 मई 2014 से 10 जून 2014
पदों का विवरण
• अधिकारी स्केल-I: 36 पद
• कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) : 105 पद
पदों की कुल संख्या : 141 पद
वेतनमान
• अधिकारी स्केल-I: 14500 - 600 - 18700 – 700 – 20100 – 800 - 25700
• कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) : 7200- 400- 8400 – 500 – 9900- 600 12300 –700 –17200-1300-18500-800-19300
पात्रता-मानदंड
आयु-सीमा (1 जुलाई 2013 को)
• अधिकारी स्केल-I:18 वर्ष से अधिक– 28 वर्ष से कम
• कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) : 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच
शैक्षिक योग्यताएँ
• किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष
• आईबीपीएस द्वारा सितंबर/अक्तूबर 2013 के दौरान आयोजित सीडब्ल्यूई-II क्वालिफाई करने वाले भारतीय नागरिक
आवेदन कैसे करें
• अभ्यर्थियों को 26 मई 2014 से 10 जून 2014 के दौरान बैंक की वेबसाइट www.bggb.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन का कोई भी अन्य तरीका/पद्धति स्वीकार नहीं की जाएगी.
• अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी व्यक्तिगत ईमेल आईडी (जो उन्होंने आरआरबीज-सीडब्ल्यूई-II अर्थात सितंबर/अक्तूबर 2013 के दौरान आयोजित सीडब्ल्यूई के लिए आवेदन करते समय अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र में निर्दिष्ट की थी) भर्ती-प्रक्रिया चालू रहने के दौरान सक्रिय रहे. बैंक साक्षात्कार आदि के लिए कॉल-लेटर्स इस पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज सकता है.
• अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट www.bggb.in पर जाकर "भर्ती" लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation