भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्रेड बी अधिकारी परीक्षा (चरण 1) 2016 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा 04 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
जिन उम्मीदवारों ने बी ग्रेड अधिकारी के पदों के लिए आवेदन भेजा है वे बैंक के आधिकारिक पोर्टल (rbi.org.in) से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. चरण 1 परीक्षा 182 रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए आयोजित की जाएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 182 बी ग्रेड अधिकारी रिक्तियों के लिए घोषणा की थी. ये रिक्तियां विभिन्न विभागों में उपलब्ध हैं: जनरल (163), आर्थिक और नीति अनुसंधान (11) और सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन (08). बैंक ने विज्ञापन संख्या 1 / 2016-17 के माध्यम से रिक्ति की घोषणा की है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने सख्त चयन प्रक्रिया का चयन किया है. चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार के साथ चरण 1 और चरण 2 की परीक्षायें शामिल हैं.
चरण 1 परीक्षा एकाधिक विकल्प वाले प्रश्न (एमसीक्यू) के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसका समय 02 घंटे होगा. चरण 1 परीक्षा ग्रेड-'बी '(डीआर) के लिए मौजूदा प्रथम चरण की परीक्षा के समान ही होगी. चरण 1 परीक्षा में चार मॉड्यूल हैं जैसे - जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग.
परीक्षा द्विभाषी (हिन्दी और अंग्रेजी) होगी. उम्मीदवार उपस्थिति अंकन, फोटो आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी के साथ एडमिट कार्ड लेटर प्रस्तुत करने, लॉग इन आदि के लिए लगभग 180 मिनट के लिए परीक्षा स्थल पर उपस्थित रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सभी परीक्षायें ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेंगी. जो उम्मीदवार चरण 1 परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, केवल वे ही चरण 2 परीक्षा दे सकेंगे.
एडमिट कार्ड 04 सितंबर तक उपलब्ध रहेंगे.
महत्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | |
एडमिट कार्ड | |
आधिकारिक वेबसाइट | |
इनफार्मेशन हैण्डआउट | |
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation