यूकेपीएससी वरिष्ठ विश्लेषक औषधि परीक्षा 2016: अधिसूचना जारी

Feb 2, 2016, 01:32 IST

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह-‘ख’ के अंतर्गत वरिष्ठ विश्लेषक औषधि परीक्षा 2016 हेतु अधिसूचना जारी किया है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह-‘ख’ के अंतर्गत वरिष्ठ विश्लेषक औषधि परीक्षा 2016 हेतु अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13-02-2016 कर सकते है.

विज्ञापन संख्या: 05/विज्ञापन /सेवा-02/2015-16

महत्वपूर्ण तिथियां:

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 27-01-2016

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13-02-2016

परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि: 19-02-2016

उम्र सीमा:

21-42 वर्ष(आयु की गणना 01 जुलाई 2016 से की जाएगी.) छूट सम्बंधित जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार और स्क्रीनिग परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13-02-2016 तक कर सकते है.

विस्तृत जानकारी के लिए आवेदन निम्न लिंक को क्लिक कर सकते है.

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News