असम की राज्य स्तरीय एजेंसी (आई डब्ल्यू एम पी) ने एसएलएनए( आईडब्ल्यूएमपी), अनुमंडलीय मृदा संरक्षण अधिकारी और जिला के परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी पद 11 महीने के लिए अस्थायी और पूर्णत: अनुबंध के आधार पर हैं जिसे बढ़ाया जा सकता है। इन पदों के लिए अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी 08 अगस्त की शाम चार बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2014
पदों का विवरण
राज्य नोडल एजेंसी, असम में
जीविका एवं उत्पादन पर तकनीकी विशेषज्ञ: 01 पद
हाइड्रोलॉजिस्ट: 01 पद
कृषि: 01 पद
वाटरशेड सैल सह डेटा सैंटर(जिला) में
तकनीकी विशेषज्ञ: 54 पद
जनसंचार: 03 पद
सोशल मोबाइलिज़ेशन: 14 पद
ग्रामीण विकास: 02 पद
पर्यावरण: 05 पद
एग्रीकल्चर एवं हॉर्टिकल्चर: 10 पद
एनिमल हसबेंडरी एवं वैटेरिनरी: 05 पद
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग: 10 पद
मत्स्य पालन: 05 पद
वाटरशैड सैल सह डेटा सैंटर में
अकाउंटेंट: 32 पद
डेटा एंट्री ऑपरेटर: 30 पद
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता/अनुभव
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में एमबीए या स्नात्कोत्तर की डिग्री.
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई/ बी.टेक और एम.ए या एम.टेक.
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में एम.एससी या एम.ए.
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक.
आयु-सीमा व छूट
01 जनवरी 2014 को अभ्यर्थियों की आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सेवा-निवृत्त आवेदकों के लिए यह 65 वर्ष है। आयु संबंधी छूट नियम के अनुसार दिए जाएँगे.
वेतनमान
पद संख्या 1 से 3 के अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 35,000 रूपये से 45,000 रूपये के बीच, पद संख्या 4 के अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 20,000 रूपये, पद संख्या 5 के अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 10,000 रूपये और पद संख्या 6 के अभर्थियों को प्रतिमाह 7,500 रूपये पारिश्रमिक देय होगा.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/ ट्रेड टैस्ट/ प्रैक्टिकल परीक्षा/ दक्षता परीक्षा/ व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में संपूर्ण भरे विवरण (नवीन फोटो चिपका हुआ) के साथ जन्म तिथि, योग्यता, अनुभव, वर्ग(अनुसूचित जाति/ जनजाति/ विकलांग) आदि से संबंधित स्व-प्रमाणित प्रमाणपत्र संलग्न कर 'अ' और 'ब' समूह के पदों के लिए- ''मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, एसएलएनए(आईडब्ल्यूएमपी), असम, भूमि संरक्षण भवन, आऱ.जी बरूआ सड़क, गुवाहाटी-781005'' एवं 'स' समूह के पदों के लिए ''परियोजना प्रबंधक और जिला के मृदा संरक्षण अधिकारी'' के नाम 08 अगस्त 2014 को शाम तक भेजें.
केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पी एस यू/विभागीय कर्मचारी अपना आवेदन वर्तमान नियोक्ता के ''अनापत्ति प्रमाणपत्र'' के साथ उचित माध्यम से भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation