राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) स्कूल, शिक्षा एंव साक्षरता विभाग के अंतर्गत एस स्वायत्त संगठन है. जो मुक्त एंव दुरस्थ शिक्षा के माध्यम से विद्यालयी शिक्षा प्रदान करने को संकल्पबद्ध है। एनआईओएस नीचे दिये गये विवरण के अनुसार निम्न पदों को भरने का प्रस्ताव देता है.
अधिसूचना संख्या एवं दिनांक
NIOS/भर्ती/02/2013
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन पत्र फार्म जमा करने की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2013.
• उत्तर पुर्वी राज्यों, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, हिमाचल के लाहौल,और स्पिती जिले,अंडमान और निकोबार दीपसमूह और लक्ष्यद्दीप के मामले में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2013 है.
रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी
1-पदनाम- निदेशक (व्यावसयिक शिक्षा)
• रिक्तियों की संख्या- 01
• आयु -56 साल से ज्यादा नहीं
• शैक्षिक योग्यता एंव अनुभव- केंद्र या राज्य सरकार, विश्वविद्यालयों / अर्ध सरकारी / स्वायत्त संगठनों के साथ कार्य करते हुए एक अधिकारी या अनुरूप पद धारण करते औऱ 15600-39100 के वेतनमान साथ 5 साल का निरंतर कार्य अनुभव होना चाहिए और 55% अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री
• वेतनमान- 37400-67000 + ग्रे.पे.8700 पें.बैं.-IV
2-पदनाम- संयुक्त निदेशक (मीडिया)
• रिक्तियों की संख्या- 02 अनारक्षित
• आयु -47 साल से से कम
• शैक्षिक योग्यता –मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री
• अनुभव- पांच वर्ष का अनुभव के साथ वेतनमान 15,600-39,100 के साथ G.P 7,600 (पूर्व संशोधित 12,000-375-16,500) होना चाहिए
• वेतनमान- 37400-67000 + ग्रे.पे.8700 पें.बैं.-IV
3-पदनाम- उप निदेशक (शैक्षिक)
• रिक्तियों की संख्या- 01 अनारक्षित
• आयु -42 साल से कम
• शैक्षिक योग्यता –कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री
• अनुभव- किसी प्रतिष्ठित संस्थान, वोकेशनल / अकादमिक शिक्षा / उपर्युक्त पैमाने में एआईसीटीई जो केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण केन्द्र में कार्य करने का अनुभव या 5 साल की नियमित सेवा के साथ वेतनमान 15600-39100 औप ग्रेड पे 6600( पूर्व संशोधित 10000-325-15200) होना चाहिए
• वेतनमान- 15600-39100 + ग्रे.पे.7600 पें.बैं.-III
4-पदनाम- उप निदेशक (प्रशासन)
• रिक्तियों की संख्या- 02 अनारक्षित
• आयु -42 साल से कम
• शैक्षिक योग्यता –कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री
• अनुभव- 5 साल की नियमित सेवा के साथ वेतनमान 15600-39100 औप ग्रेड पे 6600( पूर्व संशोधित 10000-325-15200) होना चाहिए.और प्रशासन, वित्त, कानूनी मामलों में अनुभव.
• वेतनमान- 15600-39100 + ग्रे.पे.7600 पें.बैं.-III
5-पदनाम- सहायक निदेशक (शैक्षिक)
• रिक्तियों की संख्या- 01 अनारक्षित
• आयु -56 साल से ज्यादा नहीं
• शैक्षिक योग्यता- 55% अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री.
• अनुभव- केंद्र या राज्य सरकार, विश्वविद्यालयों / अर्ध सरकारी / स्वायत्त संगठनों के साथ कार्य करते हुए एक अधिकारी या अनुरूप पद धारण करते औऱ 15600-39100 के वेतनमान साथ 5 साल का निरंतर कार्य अनुभव होना चाहिए .
• वेतनमान- 15600-39100 + ग्रे.पे.6600 पें.बैं.-III
6-पदनाम- सहायक निदेशक (प्रशासन)
• रिक्तियों की संख्या- 01 (अनारक्षित-1, ओबीसी -01)
• आयु -37 साल से कम
• शैक्षिक योग्यता- कम से कम द्वतीय श्रेणी में स्नातक की डिग्री.
• अनुभव- 5 साल की नियमित सेवा के साथ वेतनमान 15600-39100 औप ग्रेड पे 5400( पूर्व संशोधित 8000-13500) होना चाहिए.और मानव संसाधन, वित्त और लेखा सहित प्रशासनिक मामलों में अनुभव.
• वेतनमान- 15600-39100 + ग्रे.पे.6600 पें.बैं.-III
7-पदनाम- लेखा अधिकारी
• रिक्तियों की संख्या- 01
• आयु -56 साल से अधिक नहीं
• शैक्षिक योग्यता- कम से कम द्वतीय श्रेणी में स्नातक की डिग्री.
• अनुभव- वह व्यक्ति जो 3 साल विभिन्न केन्द्रीय लेखा संगठनों / लेखा परीक्षा संगठनों को नियमित रुप से अपनी सेवा के साथ वेतनमान 15600-39100 औप ग्रेड पे 5400( पूर्व संशोधित 8000-13500) होना चाहिए.
• वेतनमान- 15600-39100 + ग्रे.पे.6600 पें.बैं.-III
8-पदनाम- अनुभाग अधिकारी
• रिक्तियों की संख्या- 06 (अनारक्षित-2, ओबीसी -01, अनुजाति -01, अनुजजाति -01)
• आयु -37 साल
• शैक्षिक योग्यता- कम से कम द्वतीय श्रेणी में स्नातक.
• अनुभव- 5 साल की नियमित सेवा के साथ वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200( पूर्व संशोधित 5500-9000) होना चाहिए
• वेतनमान- 9300 - 34800 + ग्रे.पे.4600 पें.बैं.-II
9- पदनाम- अनुभाग अधिकारी (प्रसांगिक)
• रिक्तियों की संख्या- 08 (कोई आरक्षण लागू नहीं)
• आयु -56 साल से ज्यादा नहीं
• शैक्षिक योग्यता- कम से कम मान्याता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वतीय श्रेणी में स्नातक.
• अनुभव- 5 साल की नियमित सेवा के साथ वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200( पूर्व संशोधित 5500-9000) होना चाहिए और कम से कम 3 साल का प्रशासन/लेखा के ज्ञान का अनुभव
• वेतनमान- 9300 - 34800 + ग्रे.पे.4200 पें.बैं.-II
10-पदनाम- ईडीपी सुपरवाईजर
• रिक्तियों की संख्या- 29 (अनारक्षित-16, ओबीसी -07, अनुजाति -04, अनुजजाति -02)
• आयु -37 साल
• शैक्षिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री. औऱ एक मान्यता प्राप्त संस्था से हार्डवेयर इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष कंप्यूटर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
• अनुभव- केन्द्रिय संस्थानों के साथ 10 साल कार्यानुभव के साथ वेतनमान 5200-20,200 ग्रेड पे 2,400 ( पूर्व संशोधित 4000-100-6000) होना चाहिए
• वेतनमान- 9300 - 34800 + ग्रे.पे.4200 पें.बैं.-II
11-पदनाम- ग्राफिक आर्टिस्ट
• रिक्तियों की संख्या- 01 (अनारक्षित)
• आयु -37 साल
• शैक्षिक योग्यता एंव अनुभव- एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ललित कला में डिप्लोमा के साथ द्वितीय श्रेणी ग्रेजुएट.
• इलेक्ट्रॉनिक विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त एक प्रतिष्ठित संस्थान से मल्टीमीडिया में सर्टिफिकेट.
• कंप्यूटर एनिमेशन / मल्टीमीडिया संकुल की तैयारी में प्रवीणता.
• हिंदी और अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान.
वेतनमान- 9300 - 34800 + ग्रे.पे.4200 पें.बैं.-II
आवेदन शुल्क एवं जमा करने की विधि
कोई शुल्क नहीं है
आवेदन की प्रक्रिया
• पदों की संख्या घट बढ सकती है
• एऩआईओएस के पास एऩआईओएस स्टाफ के लिए आयु में छूट देने और विज्ञापित पदों को भरने ना भरने का अधिकार सुरक्षित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation