राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड को फरवरी 1983 में एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई के रूप में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया, तथा जिसे कम्पनी एक्ट-1956 के अन्तर्गत एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था की तौर पर स्थापित किया गया, जिसके उद्देश्य थे: हथकरघा क्षेत्र का त्वरित विकास, उचित दर पर खरीद व आपूर्ति के सभी कार्यकलापों का संयोजन, राज्य हथकरघा संस्थाओं के विपणन सम्बन्धी कार्यों को बढ़ावा देना। निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र फार्म जमा करने की अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर 2013
रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी
1-पदनाम- मुख्य प्रबंधक (वाणिज्य-यार्न)
• रिक्तियों की संख्या -02 (सामान्य)
• अनुभव- जो व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के अंतर्गत कार्य कार्यरत हैं,उन्हें उचित माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य हैं
• वेतनमान- 32900 – 58000 रुपये
2-पदनाम- वरिष्ठ प्रबंधक (वाणिज्य-यार्न)
• रिक्तियों की संख्या -01 (अनुजाति)
• अनुभव- जो व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के अंतर्गत कार्य कार्यरत हैं,उन्हें उचित माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य हैं
• वेतनमान- 29100 – 54500 रुपये
3-पदनाम- उप प्रबंधक (वित्त एंव लेखा)
• रिक्तियों की संख्या -01 (सामान्य)
• अनुभव- जो व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के अंतर्गत कार्य कार्यरत हैं,उन्हें उचित माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य हैं
• वेतनमान- 20600 – 465000 रुपये
4-पदनाम- सहायक प्रबंधक (वित्त एंव लेखा)
• रिक्तियों की संख्या -02 (सामान्य -01. पीएच -01)
• अनुभव- जो व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के अंतर्गत कार्य कार्यरत हैं,उन्हें उचित माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य हैं
• वेतनमान- 16400 – 405000 रुपये
5-पदनाम- सहायक प्रबंधक (राजभाषा)
• रिक्तियों की संख्या -01 (सामान्य)
• अनुभव- जो व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के अंतर्गत कार्य कार्यरत हैं,उन्हें उचित माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य हैं
• वेतनमान- 16400 – 405000 रुपये
6-पदनाम- वरिष्ठ अधिकारी (वित्त एंव लेखा)
• रिक्तियों की संख्या -02 (अनुजाति-01. अपिव -01)
• अनुभव- जो व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के अंतर्गत कार्य कार्यरत हैं,उन्हें उचित माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य हैं
• वेतनमान- 10800 – 24500 रुपये
7-पदनाम- अधिकारी (वाणिज्य एंव यार्न)
• रिक्तियों की संख्या -02 (अनुजाति-01. सामान्य -01)
• अनुभव- जो व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के अंतर्गत कार्य कार्यरत हैं,उन्हें उचित माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य हैं
• वेतनमान- 9000 – 21000 रुपये
-- उपरोक्त सभी पदों हेतु कम्प्यूटर (एमएसआफिस, इंटरनेट इत्यादि) का कार्यसाधक होना जरुरी है.
आवेदन शुल्क एवं जमा करने की विधि
निर्धारित आवेदन प्रपत्र के साथ राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लखनऊ के पक्ष में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक का 200 रुपये का “खातादेयी” डिमांड ड्राफ्ट जो लखनऊ में देय हो संलग्न किया जायेगा. अनुजाति/जनजाति/अपिव/ को कोई शुल्क नहीं देना होगा और साथ में उन्हें आयु में भी भारत सरकार के नियमनासुनार छुट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
यदि बडी मात्रा में आवेदन प्राप्त होते हैं तो ऐसी दशा में आवेदन शार्ट लिस्ट करने का अधिकार निगम के पास रहेंगा,ऐसे में एक पद के लिए 15 आवेदकों को उच्चतर शैक्षिक योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.साक्षात्कार पर बुलाये जाने वाले बाहरी अभ्यर्थियों को रेल के सबसे छोटे रुट का किराया (मुख्य प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक हेतु तृतीय श्रेणी वातानुकुलित एंव वरिष्ठ अधिकारी हेतु स्लीपर श्रेणी) यात्रा के प्रमाणिक दस्तावेजों के उपलब्ध कराने पर देय होंगे.
आवेदन की प्रक्रिया
• निर्धारित प्रपत्र में संपूर्ण भरा हुआ सीलबंद आवेदन पत्र जिसके लिफाफे में बडे तथा स्पष्ट शब्दों में “...... पद हेतु आवेदन पत्र” अंकित हो, उपर्युक्त पते पर मुख्य प्रबंधक (कार्मिक एंव प्रशासन) को 30 सितंबर से पहले पहुंचना जरुरी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation